दक्षिण अफ्रीका को मिला डी विलियर्स से तूफानी बल्लेबाज, युवराज के 6 छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंचें, एक ओवर में जड़ दिए इतने रन
टी-20 की वजह से गेंदबाजों की खूब पिटाई होती है, क्योंकि क्रिकेट के इस फॉर्मेट में हर बल्लेबाज बड़े-बड़े छक्के लगाने का प्रयास करते हैं, जिसमे उन्हें सफलता मिली है। पिछले कुछ सालों में टी-20 क्रिकेट खेलने का तरीका बदल गया है, जिस वजह से अब इस प्रारूप में बड़े-बड़े स्कोर बनते नजर आते हैं।

दुनिया में कई ऐसे बल्लेबाज मौजूद है जिन्होंने एक ओवर में 6 छक्के लगाने का कारनामा किया है। साल 2007 टी-20 विश्व कप के एक मुकाबले में युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में पहली बार 6 गेंदों पर 6 छक्का लगाया था, उसके बाद कीरोन पोलार्ड ने उनका यह रिकॉर्ड तोड़ा। लेकिन अब दक्षिण अफ्रीका का एक तुफानी बल्लेबाज युवी के उस रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए थे।
युवी के रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंचा ये बल्लेबाज
इंग्लैंड में इन दिनों टी-20 ब्लास्ट खेला जा रहा है जो अब अंतिम पड़ाव में है। इस लीग का पिछला मुकाबला समरसेट और डर्बीशायर के बीच खेला गया था, जिसमे समरसेट की टीम को 191 रनों के बड़े अंतर से जीत मिली। उस मैच में समरसेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज रिले रोसो ने एक ओवर में वो तूफान खड़ा कर दिया, जिसके बारे में पहले शायद ही किसी ने सोचा होगा।
दक्षिण अफ्रीका के तूफानी बल्लेबाज रिले रोसो समरसेट के लिए खेलते हुए टी-20 ब्लास्ट के पिछले मैच में 15वें ओवर के दौरान 5 गगनचुंबी छक्के और एक चौका जड़ दिया, इस तरह उस ओवर में रिले रोसो ने कुल 34 रन बना दिए। उस दौरान रोसो 15वें ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर 2 छक्का लगाया, फिर तीसरी गेंद पर चौका और अगली तीन गेंदों पर 3 छक्का लगाकर ओवर समाप्त किया।
अगर उस दौरान रिले रोसो तीसरी गेंद पर चौके की जगह छक्का लगाया होता तो वो 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो जाते। उस मैच में रोसो तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए मात्र 36 गेंदों में 93 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमे रोसो के बल्ले से 8 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के निकले थे। उन्ही की तूफानी पारी की वजह से समरसेट की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 265 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, उसके जवाब में डर्बीशायर मात्र 74 रनों पर ऑल आउट हो गई।