दक्षिण अफ्रीका को मिला एबी डी विलियर्स से भी तूफानी बल्लेबाज, मात्र 15 गेंदों में बनाया 74 रन, छक्के-चौकों की लगा दी बौछाड़
साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन हगा, जिस वजह से दुनिया की सभी टीमें उसी अनुसार तैयारी करने में जुटी है। क्योंकि हर टीम चाहती है कि वो इस साल टी-20 विश्व कप का खिताब अपने नाम करें। पिछले कुछ महीनों के अंदर कई टीमों को बेहतरीन खिलाड़ी मिला है, जो विश्व कप में उन के लिए धमाल मचा सकता है।

पिछले कुछ सालों में दक्षिण अफ्रीका की टीम उम्मीद के मुताबिक अच्छी प्रदर्शन नहीं कर पाई है, क्योंकि वर्तमान में उनके पास पहले जैसे खिलाड़ी मौजूद नहीं है। इस साल ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में जो टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा, उसमे साउथ अफ्रीका की टीम भी हिस्सा लेगी, लेकिन उससे पहले दक्षिण अफ्रीका के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। क्योंकि अब उसे एक ऐसा बल्लेबाज मिल गया है जो एबी डी विलियर्स से भी खतरनाक है।
दक्षिण अफ्रीका को मिला तूफानी बल्लेबाज
इन दिनों इंग्लैंड में टी-20 ब्लास्ट खेला जा रहा है, जिसमे दुनिया के बहुत सारे क्रिकेटर खेलते नजर आ रहे हैं। उस लीग में साउथ अफ्रीका के कई क्रिकेटर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन अब एक बल्लेबाज अपनी विस्फोटक पारी से खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं, जिस वजह से माना जा रहा है कि टी-20 विश्व कप में वो साउथ अफ्रीका के लिए खेलते नजर आएंगे।
हम दक्षिण अफ्रीका के तूफानी बल्लेबाज रेली रोसो के बारे में बात कर रहे हैं जो इन दिनों टी-20 ब्लास्ट में समरसेट के लिए खेलते हुए तूफानी पारियां खेल रहे हैं। इस लीग का चौथा क्वार्टर फाइनल मैच समरसेट और डर्बीशायर के बीच खेला गया, जिसमे समरसेट के बल्लेबाज रेली रोसो ने तूफानी अंदाज में 93 रनों की पारी खेली, जिसमे उन्होंने बड़े-बड़े छक्के लगाए हैं।
मात्र 15 गेंदों में बनाया 74 रन
समरसेट के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले रेली रोसो ने 36 गेंदों का सामना करते हुए 93 रनों की पारी खेली है। उस दौरान उन्होंने 8 चौका और 7 गगनचुंबी छक्का लगाया है। इस तरह रोसो ने 8 चौके की मदद से 32 और 7 छक्के की बदौलत 42 रन बनाए है। अगर हम छक्के चौके को जोड़ देते हैं तो रेली रोसो ने 93 में से 74 रन मात्र 15 गेंदों में बना दिया।