भोजपुरी ऐक्ट्रेस काजल राघवानी की कुछ अनुसूनी बातें, और खूबसूरत तस्वीरे

दर्शकों को काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव की शानदार केमेस्ट्री पर्दे पर खूब भाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं काजल राघवानी ने फिल्मी पर्दे पर बेशक खेसारी के साथ धूम मचाई हो लेकिन वो सालों पहले से इंडस्ट्री में काम कर रही हैं.

काजल राघवानी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2011 में आई गुजराती फिल्म ‘सुगना’ से की थी. काजल राघवानी ने साल 2013 में फिल्म ‘रिहाई’ से भोजपुरी सिनेमा में कदम रखा था.

काजल राघवानी ने 11 साल की उम्र से एक्ट्रेस बनने का मन बना लिया था. उन्होंने मराठी फिल्म में एक छोटा सा रोल निभाया था. जिस उम्र में बच्चे एक दूसरे के साथ खेलते कूदते हैं उस उम्र में काजल राघवानी ने बड़े पर्दे पर जादू चलाना शुरू कर दिया था.यूं तो लोगों को लगता है कि काजल राघवानी ने खेसारी लाल यादव के साथ फिल्मी दुनिया में कदम रखा था लेकिन यह बात गलत है.

काजल राघवानी रिएलिटी शो डांस प्लस का भी हिस्सा रह चुकी हैं. काजल राघवानी के किलर डांस मूव्स फैंस को उनके सुपरहिट गानों पर कदम थिरकाने के लिए मजबूर कर देते हैं.

सिंगर खुशबू तिवारी का सॉन्ग पटा लोगे का दो फरवरी को रिलीज हुआ है. इस गाने के बोल ऐ बाबू तुमको क्या लगता है पटा लोगे, पटना की लड़की पटेगी नहीं, दिल्ली की लड़की दिल में डटेगी नहीं… करके हैं. इन लिरिक्स पर लीपसिंग करते हुए काजल ने रील बनाए हैं. वीडियो में वह गजब के एक्सप्रेशन दे रहीं. इस रील्स को हजारों लोगों ने लाइक किया है और लाखों लोगों ने देखा है.

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajal Sharda🦋 (@kajalraghwani)

काजल राघवानी भोजपुरी की फेमस एक्ट्रेस है. फिल्मों में वह हमेशा जलवा बिखेरती नजर आती हैं. काजल सोशल मीडिया पर भी अक्सर एक्टिव रहती हैं. साथ ही तरह तरह की तस्वीरें और रील्स पोस्ट करती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *