SL vs PAK : कोलंबो टेस्ट जीतना पाकिस्तान के लिए हुआ मुश्किल, स्टार प्लेयर हुआ बाहर
SL vs PAK : इस वख्त पाकिस्तान दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर है, पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका को करारी शिकस्त दी। सीरीज का दूसरा मुकाबला 24 से 28 जुलाई के बीच कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है. लेकिन दूसरे टेस्ट मुकाबले से पहले पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका लगा है.

हुआ यूँ कि शानदार प्रदर्शन कर रहे पाकिस्तान के स्टार तेज़ गेंदबाज़ 22 वर्षीय शाहीन अफरीदी दूसरे टेस्ट मुकाबले (SL vs PAK) में नहीं खेल पाएंगे. दरअसल अफरीदी के घुटने में चोट आई है, जिस कारण से उन्हें दूसरे टेस्ट मुकाबले से बाहर होना पड़ा हैं. इसके अलावा यह भी खबर आ रही है कि अफरीदी अब नीदरलैंड्स दौरे पर भी नहीं जा पाएंगे.
SL vs PAK : घुटने के नीचे की मांसपेशियों में खिंचाव
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच चल रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज (SL vs PAK) का पहला मुकाबला 16 जुलाई से 20 जुलाई के बीच गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में संपन्न हुआ. पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान ने श्रीलंकाई टीम पर जीत हासिल की. पर इस मुकाबले में अफरीदी के घुटने में चोट लग गयी. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके घुटने के नीचे की मांसपेशियों में खिंचाव आई है.
पाकिस्तान के इस स्टार खिलाड़ी के घुटने की जांच करवाने के बाद टीम मैनेजमेंट ने उन्हें आगामी कुछ मुकाबलों में आराम देने की बात कही. श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उन्होंने पहली पारी में चार सफलता हासिल की थी. लेकिन दूसरी पारी में कोई कमाल नहीं कर पाए.