भारत की सरजमी पर Shubman Gill ने जड़ा पहला टेस्ट शतक, मैदान पर लगा दी रनों की झड़ी
Shubman Gill Hit Test Century : ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। जिसमें पहले 2 दिन तो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और कैमरन ग्रीन द्वारा ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा गया। वही मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल द्वारा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया गया। उन्होंने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से सबका दिल अपनी तरफ आकर्षित कर लिया और मैदान के चारो तरफ स्ट्रोक लगाए। इसके साथ-साथ शुभमन गिल ने आतिशी शतक भी जड़ा।
गिल ने जड़ा तूफानी शतक
भारत के लिए तीसरे दिन की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। कप्तान रोहित शर्मा पहले ही सेशन में मात्र 35 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद शुभमन गिल ने चेतेश्वर पुजारा के साथ रन बनाने का बेडा उठाया। शुरुआत में तो शुभमन गिल का आक्रमक रुख नजर आया, लेकिन बाद में उन्होंने धैर्य पूर्वक काम लेते हुए शतक जड़ दिया। वह अभी 195 गेंदों में 102 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। इसके साथ-साथ उन्होंने 10 चौके और एक छक्का भी जड़ा है।
CENTURY for @ShubmanGill 👏👏
A brilliant 💯 for #TeamIndia opener. His 2nd in Test cricket.#INDvAUS pic.twitter.com/shU2nuWLWo
— BCCI (@BCCI) March 11, 2023
भारत की धरती पर जड़ा पहला शतक
इससे पहले शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा था। लेकिन भारत की धरती पर उनका यह पहला टेस्ट शतक है। वही ओवर ऑल टेस्ट करियर की बात करें, तो उनका यह दूसरा शतक होगा। भारतीय टीम के लिए अब तक वह 14 टेस्ट मैच खेले, जिसमें वह 792 रन बनाने में कामयाब रहे। न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ भी शुभमन ने बेहतरीन और शानदार पारियां खेली थी। अब वह भारतीय टीम के बल्लेबाजी आक्रमण की एक मुख्य कड़ी बन चुके हैं। उनके पास ऐसी काबिलियत मौजूद है, जो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर दें।
Take a bow, Shubman Gill 🫡#INDvAUS #TeamIndia pic.twitter.com/M8U2gneid8
— BCCI (@BCCI) March 11, 2023
भारत दो सेशन के बाद 188 रन बनाने में रहा कामयाब
भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले शुभमन गिल ने भारतीय टीम की तरफ से खेलते हुए तीनों ही फॉर्मेट में शतक जड़ा है। अहमदाबाद में उनके द्वारा तीसरे दिन जड़े शतक के कारण ही भारतीय टीम अब मजबूत स्थिति में पहुंचती नजर आ रही है। 2 सेशन के बाद तीसरे दिन भारतीय टीम 188 रन 2 विकेट के नुकसान पर बनाने में कामयाब रही। जहां भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा द्वारा 35 रन, वही चेतेश्वर पुजारा द्वारा 42 रन बनाए गए। इसके साथ साथ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शुभमन गिल 103 रन और विराट कोहली बिना एक भी रन बनाए क्रीज पर टिके हुए हैं।