Ration Card Update: सरकार का चौंकाने वाला फैसला, अब इन लोगों को नहीं मिलेगा फ्री राशन का लाभ
नई दिल्लीः देशभर में गरीबों की मदद के लिए केंद्र व राज्यों सरकारों की ओर से नई-नई स्कीम चलाई जा रही हैं, जिसका फायदा आप भी आराम से उठा सकते हैं। इन दिनों मोदी सरकार देशभर में फ्री राशन का वितरण कर रही है, जिसका फायदा करीब 80 करोड़ लोगों को मिल रहा है। इसमें कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो अपात्र होके बाद फ्री राशन ले रहे हैं।
अब ऐसे में सरकार ने लोगों पर शिकंजा कसने के लिए नया प्लान बना लिया है, जिससे अपात्रों को चिन्हित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में करीब 10 लाख लोगों को पहचान लिया गया है, जो अपात्र हैं, लेकिन फिर भी फ्री राशन का लाभ ले रहे हैं। अब ऐसे लोगों पर कैची चलना बिल्कुल तय माना जा रहा है।
इन लोगों को मिलेगा फ्री राशना का फायदा
केंद्र की मोदी सरकार द्वारा अब अपात्रों की पहचान के लिए बैठक कर कई प्लान तैयार किए गए हैं, जिससे इन लोगों पर कैची चलना बिल्कुल तय माना जा रहा है। इसके साथ ही प्रदेशों द्वारा दिए गए सुझाव के आधार पर मानक रिवाइज किया जाना है। माना जा रहा है कि राशन की बंदरबांट खत्म करने का प्लान भी सरकार का है, जिससे कोई पात्र बच ना जाए। साथ ही नए मानक लागू होने के बाद केवल पात्र व्यक्तियों को ही फायदा मिलेगा।
सरकार ने शुरू किया यह काम
इसके साथ ही खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के अनुसार ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना को सख्ती के साथ लागू करने को बैठक की जा रही हैं। करोड़ों लाभार्थी यानी एनएफएसए के अनुसार आने वाली 86 प्रतिशत जनसंख्या इसका फायदा प्राप्त कर सके। वहीं, हर महीने करीब 1.5 करोड़ लोग एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाकर फ्री राशन का फायदा प्राप्त कर रहे हैं। कई राज्यों में तो राशन कार्ड पोर्टेबल्टी का लाभ लेना लोगों ने लेना शुरू कर दिया है।