ShinyRupee Loan App से घर बैठे लोन कैसे लें? जानें इसकी प्रक्रिया

ShinyRupee Loan App के बारे में फिलहाल बहुत कम लोग जानते होंगे, क्योंकि यह नई कंपनी है। लेकिन इसने अभी तक बहुत सारे लोगों को घर बैठे लोन दिया है। इस वजह से मुझे लगता है कि देश के उन लोगों को भी ShinyRupee Loan App का इस्तेमाल करना चाहिए, जिन्हें पैसों की बहुत ज्यादा आवश्यकता है और लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं। कुछ लोग बैंक से लोन लेने के बारे में सोचते हैं, लेकिन बैंक की प्रक्रिया बहुत लंबी होती है जिस वजह से अधिकतर लोगों को निराशा हाथ लगती है।

ShinyRupee Loan App

वर्तमान में बहुत सारी ऐसी कंपनियां है जो कम दस्तावेजों के साथ लोन देने का काम करती है और उनमे से एक ShinyRupee Loan App भी है। ShinyRupee एक अच्छी कंपनी है और इससे लोन लेने के लिए आपको पहले इसके बारे मे सभी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए। आज के इस लेख में हमने ShinyRupee Loan App के बारे में उन सभी विषयों पर चर्चा किया है जो लगभग सभी लोगों के मन में हो सकता है तो चलिए अब हम ShinyRupee Loan App के बारे में विस्तार से सब कुछ जानते हैं।

ShinyRupee Loan App क्या है?

ShinyRupee एक ऐसी कंपनी है जो भारत के लोगों को घर बैठे लोन देने का काम करती है। देश में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिन्हें लोन की बहुत आवश्यकता है जिस वजह से वो लोग प्ले स्टोर से ShinyRupee एप्प डाउनलोड कर सकते हैं। उसके बाद उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा, फिर उन्हें लोन प्राप्त हो सकता है। लेकिन उससे पहले आपको यह लेख पूरा पढ़ना है, क्योंकि आगे हमने ShinyRupee Loan App के बारे में सब कुछ बताया है।

ShinyRupee Loan App से कितना पैसा मिल सकता है?

जब भी कोई व्यक्ति किसी कंपनी से लोन लेने के बारे में सोचता है तो सबसे पहला सवाल उनके मन में यह हो सकता है कि उसे कितना लोन मिल सकता है। यह सवाल आपके मन में ShinyRupee Loan App के बारे में भी आया होगा। मैं आपको बता दूं कि यह लोन एप्प लोगों को कम से कम 3,000 और अधिक से अधिक 50,000 रुपए तक का लोन देने का काम करती है।

ShinyRupee Loan App कितना प्रतिशत ब्याज लेती है?

ShinyRupee Loan App के बारे में लोगों के मन में यह भी सवाल चल रहा होगा कि अगर हम इस एप्प के जरिए लोन लेते हैं तो उस स्थिति में हमें कितना प्रतिशत ब्याज देना होगा। तो मैं आपको बता दूं कि ShinyRupee Loan App अधिकतम 30 प्रतिशत तक का ब्याज लेती है।

ShinyRupee Loan App कितने समय के लिए लोन देती है?

बहुत सारे लोग चाहते हैं कि उन्हें कहीं से लंबे समय के लिए लोन मिले, ताकि वो धीरे-धीरे पैसा वापस कर सके। इस वजह से अब आपके मन में यह सवाल आया होगा कि ShinyRupee Loan App कितने समय के लिए लोन देती है तो मैं आपको बता दूं कि यह एप्प कम से कम 91 और ज्यादा से ज्यादा 180 दिनों के लिए लोन देती है।

ShinyRupee Loan App से लोन लेने के लिए दस्तावेज

जब भी हम कहीं से लोन लेने के लिए जाते हैं तब हमसे कई डाक्यूमेंट्स मांगा जाता है। इस वजह से आप सोच रहे होंगे कि ShinyRupee Loan App से लोन लेने के लिए हमें कौन-कौन से दस्तावेज देने होंगे। उस डाक्यूमेंट्स के बारे में हमने नीचे बताया है जो इस प्रकार है :-

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • एक सेल्फी

ShinyRupee Loan App से लोन किसे मिलेगा?

अब एक महत्वपूर्ण सवाल यह है कि ShinyRupee Loan App से लोन कौन-कौन व्यक्ति ले सकता है? यह प्रश्न हर किसी के मन में आता होगा, क्योंकि हर लोन कंपनी लोन देने के लिए कुछ न कुछ योग्यता निर्धारित की होती है।

  • आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • इनकम का कोई न कोई जरिया अवश्य होना चाहिए।

ShinyRupee Loan App से लोन लेने के कुछ फायदे

  • ShinyRupee Loan App 50000 रुपये तक लोन देती है।
  • यह एप्प 91 से 180 दिनों के लिए लोन देती है जो अच्छा समय है।
  • आवेदक इस एप्प के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदक को सैलरी स्लिप की जरुरत नहीं पड़ेगी।
  • आवेदक को जमानत की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
  • आवेदन करने के बाद लोन जल्दी अप्रूव्ड हो जाता है।

ShinyRupee Loan App पर लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

अब सबसे बड़ा प्रश्न यह खड़ा होता है कि ShinyRupee Loan App से लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें। इसकी सभी प्रक्रिया हमने नीचे बताया है। इस वजह से उसे ध्यानपूर्वक जरुर पढ़िए :-

  • सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर जाना होगा।
  • वहां से आप ShinyRupee Loan App डाउनलोड कीजिए।
  • फिर उस एप्प में फ़ोन नंबर दर्ज करके रजिस्टर कीजिए।
  • सके बाद आपको अपना Basic जानकारी दर्ज करना होगा।
  • फिर आपको KYC डाक्यूमेंट्स भी अपलोड करना होगा।
  • उसके बाद आप अपना बैंक डिटेल्स सबमिट करें।
  • कुछ समय के बाद आपका लोन अप्रूव्ड हो जाएगा
  • फिर पैसे आपके बैंक खाते में भेज दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *