जीत के बाद शिखर धवन ने पंजाब के साथ-साथ राजस्थान फैंस का भी दिल जीता, देखें विडियो
शिखर धवन: इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीज़न अपने शानदार मुकाबलों के साथ बेहतरीन तरीके से आगे बढ़ रहा है. ऐसे में आज यानि 5 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. गुवहाटी के मैदान में खेले गये इस मैच में पंजाब की टीम ने शानदार शुरुआत के साथ राजस्थान की टीम को 198 रन का लक्ष्य दिया. इस लक्ष्य के सामने राजस्थान की टीम ने कड़ा संघर्ष किया लेकिन अंत में मैच को 5 रनों से गँवा बैठी.
पंजाब की तरफ से शिखर धवन ने शानदार पारी खेली तो राजस्थान की तरफ से कप्तान संजू सैमसन से संघर्ष दिखाया लेकिन वो मैच में जीत दर्ज नहीं कर सके. ऐसे में जीत के बाद शिखर धवन ने संजू को गले लगाकर अपने फैंस का दिल जीत लिया. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
गुवहाटी के मैदान पर खेले गये राजस्थान और पंजाब के बीच रोमांचक मुकाबले में टॉस राजस्थान ने जीता. ओस को देखते हुए संजू सैमसन ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया. टीम का यह फैसला तब गलत साबित है जब सलामी बल्लेबाज़ प्रभसिमरन सिंह ने ताबड़तोड़ अंदाज में चौके छक्के की बौछार करते हुए ताबड़तोड़ अंदाज में 60 रन जड़ डाले. वही पर कप्तान शिखर धवन भी एक छोर पर अंत तक टिके रहे और 56 गेंदों में 86 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे. जितेश शर्मा ने 16 गेंदों में 27 रन की पारी खेल टीम के स्कोर को 197 तक पहुँचाने में अच्छा योगदान दिया
That's that from Match 8. @PunjabKingsIPL win their second game on the trot as they beat #RR by 5 runs.
Scorecard – https://t.co/Cmk3rElYKu #TATAIPL #RRvPBKS #IPL2023 pic.twitter.com/R9j1jFpt5C
— IndianPremierLeague (@IPL) April 5, 2023
198 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं रही. जायसवाल ने अपनी पारी की शुरुआत पहली गेंद पर छक्का लगाकर कर की लेकिन 11 रन बनकर वो पवेलियन लौट गये. इसके बाद अश्विन भी आज सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर फ्लॉप रहे. बटलर भी 19 रन पर आउट हो गये. कप्तान संजू ने कड़ा संघर्ष दिखाया लेकिन वो भी 42 रन बनार टीम को मुश्किल में छोड़ गये. इसके बाद निचले क्रम में हैटमायर और ध्रुव ने एक समय जीत को नजदीक ला खड़ा किया लेकिन अंत में राजस्थान की टीम सिर्फ 5 रन से हार गयी.