40 करोड़ के इस महल जैसे घर में रहते हैं संजय दत्त, पत्नी और बच्चों संग जीते हैं रॉयल जिंदगी

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त इस इंडस्ट्री में कई सालों से राज करते आ रहे हैं ! अपने जवानी के दिनों से लेकर एक्टर ने अब तक इस इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं ! 42 साल से भी अधिक का सफर इन्होंने इस इंडस्ट्री में तय किया है ! आज संजय दत्त की उम्र 63 वर्ष की हो चुकी है ! इतनी उम्र में भी यह हीरो इस इंडस्ट्री में सक्रिय हैं !

इस एक्टर ने बॉलीवुड में हर तरह का किरदार निभाया है ! अपनी दमदार एक्टिंग के बलबूते इन्होंने देश भर में अपना नाम बनाया है !सुनील दत्त और नरगिस के बेटे संजय दत्त ने अपने फिल्मी करियर का आगाज फिल्म ‘रॉकी’ से किया था ! इस फिल्म में एक्टर की एक्टिंग देख हर कोई उनका दीवाना हो गया था ! बॉलीवुड इंडस्ट्री में संजय दत्त का अंदाज बाकी सब एक्टर से बिल्कुल अलग है !

जिसकी वजह से आज भी यह बॉलीवुड इंडस्ट्री में राज कर रहे हैं ! फिल्म रॉकी के बाद से इस एक्टर ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा ! अपने मेहनत से इन्होंने आज खूब सारी औरत और अच्छी खासी दौलत बनाई है ! आज हम आपको संजय दत्त की फिल्मी करियर की नहीं बल्कि उनके घर और परिवार से जुड़ी बातें बताने जा रहे हैं! इस आर्टिकल में आपको संजय दत्त के घर की तस्वीरें और उनके परिवार की तस्वीरें देखने को मिलेंगे !

देखे संजूबाबा के घर की अनदेखी तस्वीरें: इसमें एक्टर का रियल चेहरा आप देख पाएंगे ! संजय दत्त एक आलीशान घर के मालिक हैं ! इनका घर मुंबई के ‘पाली’ इलाके में स्थित है ! अपने खूबसूरत से घर में संजय दत्त अपनी पत्नी मान्यता दत्त और दोनों बच्चों के साथ रहते हैं ! बता दें कि एक्टर ने मान्यता से शादी 2008 में की थी ! बॉलीवुड के खलनायक के घर के पास ही और भी कई मशहूर और जाने-माने बॉलीवुड एक्टर के घर हैं ! जिनमें सलमान खान , शाहरुख खान आप जैसे कई बड़े नाम शामिल है !

संजय दत्त फैमिली के साथ समय बिताना काफी पसंद करते हैं ! उनके घर का हर कोना काफी खूबसूरत है ! घर में आपको संजय दत्त की माता ‘नरगिस’ और पिता ‘सुनील दत्त’ की कई तस्वीरें देखने को मिल जाएंगी ! जो इस घर को और भी ज्यादा खूबसूरत बना देती हैं ! उम्र के इस पड़ाव में भी एक्टर हर फिल्म में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से हर किसी को हैरत में डाल देते हैं ! आज भी संजय दत्त काफी फिट और एक्टिव नजर आते हैं !

एक्टर की सादगी ने जीता दिल: सोशल मीडिया पर भी एक्टर के घर की और उनके परिवार के साथ कई तस्वीरें वायरल होती रहती हैं ! घर के किचन से लेकर पूजा घर तक हर कोना देखने लायक है ! संजय दत्त का पूरा घर ही बेहद खूबसूरत है ! इन्होंने इस घर में अपने खुद के लिए एक जिम भी बना रखा है !

इन तस्वीरों में संजय दत्त अपनी पत्नी और बच्चों के साथ गणेश उत्सव की पूजा करते हुए नजर आ रहे हैं ! बता दें कि घर की कीमत 40 करोड़ बताई जा रही है ! उन्होंने अपने घर बेहद खूबसूरती के साथ सजाया है ! बिल्डिंग हर एक फ्लोर में उन्होंने अपनी सहूलियत के हिसाब से उसे डेकोरेट किया हुआ है ! जिसकी तस्वीरें सबका दिल मोह ले लेती है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *