Sam Northeast : इंग्लैंड को मिला बटलर, रूट से भी बेहतर बल्लेबाज, 410 रन बनाकर ब्रायन लारा के 400 रनों का रेकॉर्ड तोड़ कर रच दिया इतिहास

Sam Northeast : ब्रायन लारा जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 400 से ज्यादा रनों की इंटरनेशनल पारी खेलने वाले का कीर्तिमान है उन्हें तो आप सभी जानते है। लेकिन अब इस रिकॉर्ड की लिस्ट में एक और नाम आ गया है, जो है सैम नॉर्थईस्ट. जैसा कि आप जानते है इस समय इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप चल रही है। इस चैंपियनशिप के एक मैच में ग्लेमोर्गन की ओर से खेली गयी पारी की सबने तारीफ की।

Sam Northeast

सैम नॉर्थईस्ट (Sam Northeast) ने इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप के मैच में ग्लेमोर्गन की ओर से खेलते हुए नाबाद 410 रन बनाये और एक पारी में 400 से ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल हो गये.

Sam Northeast : 795 रन के स्कोर पर पारी घोषित

हालांकि ग्लेमोर्गन की ओर से लीसेस्टरशर के खिलाफ पांच विकेट पर 795 रन के स्कोर पर पारी घोषित करने से ब्रायन लारा के 501 रन के व्यक्तिगत स्कोर को तोड़ने का मौका नहीं मिल पाया जो इस उन्होंने 1994 में इंग्लिश काउंटी मैच में खेलते हुए वारविकशर की ओर से खेलते हुए बनाया था.

नॉर्थईस्ट ने 450 गेंदों का सामना करते हुए 45 चौके और तीन छक्के लगाए थे. एलीट लेवल के क्रिकेट में यह इस सदी का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है. इस पारी में नार्थईस्ट (Sam Northeast) ने 2004 में ब्रायन लारा द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज के लिये बनाये गए नाबाद 400 रन के टेस्ट रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.

इससे पहले आठ खिलाड़ी ही प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 400 या उससे ज्यादा रन का स्कोर बना पाये हैं. लारा के अलावा इस लिस्ट में आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बिल पोंसफोर्ड है जिन्होंने दो बार 400 रन का स्कोर पार किया था. नॉर्थईस्ट की पारी इंग्लिश काउंटी मैच में 400 रन से ज्यादा का चौथा स्कोर है। आर्ची मैकलॉरेन (424 रन) ने 1895 और ग्रीम हिक (405 रन) ने 1988 में यह कारनामा किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *