“चीफ सेलेक्टर्स की चीप सेलेक्शन”, पूर्व तेज गेंदबाज ने स्क्वाड सेलेक्शन पर बोर्ड की उड़ायी खिल्ली
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले आगामी टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। स्क्वाड सेलेक्शन को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार पीसीबी को ट्रोल किया जा रहा है। अन्य इंटरनेट यूजर्स और क्रिकेट फेंस के अलावा पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद आमिर तक ने पीसीबी के सेलेक्टर्स को ट्रोल किया है। दरअसल मोहम्मद आमिर ने सोशल मीडिया साइट ट्वीटर पर एक ट्वीट कर लिखा है “चीफ सेलेक्टर्स की चीप सेलेक्शन”।

पाकिस्तान की टीम में कुछ खास बदलाव तो देखे नहीं गये। हालांकि, फखर जमान को रिजर्व में रखा गया है, क्योंकि एशिया कप के फाइनल मुकाबले के दौरान फील्डिंग करते वक्त ऑउनके घुटने में चोट आयी थी। वहीं, टीम में एक घातक गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की वापसी हुई है।
बता दें कि शाहीन शाह साइड स्ट्रेन की सर्जरी के लिये लंदन गये थे। सर्जरी हो चुकी है और वे फिलहाल वहीं हैं। वो सीधा ऑस्ट्रेलिया जाकर टीम को ज्वॉयन करेंगे। शोएब मलिक और सरफराज खान दोनों को ही टीम में जगह नहीं दी गयी है। तेज गेंदबाजों के तौर पर टीम में शाहीन अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, हैरिस रऊफ और मोहम्मद वसीम जूनियर को शामिल किया गया है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से चुना गया ये स्क्वाड पाकिस्तान के प्रमुख पूर्व गेंदबाजों में से एक मोहम्मद आमिर को पसंद नहीं आया और उन्होंने सोशल मीडिया पर पीसीबी को ट्रोल भी कर दिया है।
बता दें कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने दिसंबर 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। हालांकि, एक महीने बाद, उन्होंने ट्वीट किया कि तत्कालीन प्रबंधन के चले जाने के बाद वह पाकिस्तान के लिए उपलब्ध होंगे। आमिर की अभी तक पाकिस्तान की ओर से वापसी नहीं हुई है।
पाकिस्तान के कुछ क्रिकेट प्रेमियों को मोहम्मद आमिर की बात सही लगी, जबकि कुछ लोगों ने इसका विरोध किया है।