Team India से बाहर चल रहा यह खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में बरपा रहा कहर, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर, कर रहा रनों की बरसात

Team India : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत आज से हो रही है, जिसका पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी से 13 फरवरी के बीच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (VCA) में खेला जाएगा। जहां एक तरफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का रोमांच चरम स्तर पर पहुंच चुका है, वही दूसरी तरफ रणजी ट्रॉफी का दौर भी तेजी के साथ चल रहा है, जिसमें भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए कहर बरपाते नजर आ रहे हैं। यहां बात की जा रही है रेड बॉल स्पेशलिस्ट मयंक अग्रवाल की, जो रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक की कप्तानी संभालते हुए अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से शानदार प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं।

मयंक अग्रवाल जड़ बैठे शतक

दरअसल इस समय रणजी ट्रॉफी 2022- 23 का सेमीफाइनल मुकाबला सौराष्ट्र और कर्नाटक के बीच हो रहा है, जिसमें दोनों टीमें एक दूसरे के आमने सामने उपस्थित हैं, जहां बेंगलुरु में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में कर्नाटक और सौराष्ट्र की टीमें एक दूसरे के आमने सामने उपस्थित रही, वही 86 ओवर के खेल खत्म होने तक कर्नाटक की टीम 5 विकेट के नुकसान पर 224 रन बना सकी।

वहीं कर्नाटक टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते 110 रनों की बेहतरीन पारी खेलने में कामयाब रहे, वह अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते एक दमदार शतक जड़कर टीम की डूबती नैया को बचाने में कामयाब रहे, उनका यह बेहतरीन प्रदर्शन देखने के बाद अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके लिए रास्ते खुलते नजर आ रहा है। अगर उनका ऐसा ही ताबड़तोड़ प्रदर्शन जारी रहा, तो बहुत जल्द ही वह भारतीय टीम का हिस्सा बन सकता है।

टेस्ट में रहा शानदार रिकॉर्ड

भारतीय टीम के लिए अब तक मयंक अग्रवाल 21 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उनका दमदार प्रदर्शन जारी रहा है। टेस्ट की 36 पारियों के साथ मयंक 41.33 की औसत से कुल 1488 रन बनाने में कामयाब रहे। इसके साथ-साथ भारतीय टीम के लिए वह चार शतक, दो शतक और छह निफ्टी भी जड़ चुके हैं। मयंक अग्रवाल टेस्ट में 189 चौके और 28 छक्के जड़ने में कामयाब रहे, भारतीय टीम के लिए T20 में अब तक उनका पदार्पण नहीं‌ हुआ।

अपने करियर के दौरान वह 5 एक दिवसीय मैच खेलने मैं कामयाब रहे, जिसमें वह सिर्फ 86 रन ही बना सके जबकि मयंक अग्रवाल शतक के 113 मैचों में दमदार प्रदर्शन नहीं कर सके और उस दौरान उनका बल्ला मात्र 2331 रन ही बनाने में कामयाब रहा। पिछले साल तक आईपीएल में पंजाब किंग्स के कप्तान रहे मयंक अग्रवाल को बाद में भारतीय टीम की तरफ से रिलीज कर दिया गया, जिसके बाद अब उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा बनाया गया।

Read Also:-इस दिग्गज Cricketer ने लिया 2 साल बाद वापसी का फैसला, कर दिया सबको हैरान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *