रोहित ऑस्ट्रेलिया में हुए फ्लॉप, भारत में उसके चेले ने मचाई खलबली, 106 गेंद खेलकर मचाया गदर, चौके-छक्कों की लगाई झड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों खूब चर्चा में हैं, क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है। इस वजह से फैंस रोहित के साथ-साथ टीम के अन्य क्रिकेटरों की खूब आलोचना कर रहे हैं।

रोहित शर्मा और तिलक वर्मा

इस साल ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा का बल्ला पूरी तरह खामोश रहा है, जिस वजह से भारत फाइनल में नहीं पहुंच पाई। रोहित पिछले काफी समय से अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे हैं जिसका खामियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ रहा है, लेकिन अब भारत को ऐसा बल्लेबाज मिल गया है जो भविष्य में टीम इंडिया का स्टार बन सकते हैं।

रोहित के चेले ने मचाया धमाल

रोहित शर्मा इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, जिसका नजारा आपने ऑस्ट्रेलिया में देखा है। वहां पर रोहित एक मैच को छोड़कर किसी भी मुकाबले में अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए। इस वजह से इन दिनों उनकी खूब आलोचना हो रही है, वहीं कुछ फैंस रोहित से कप्तानी छीनने की बात कर रहे हैं तो चलिए अब हम रोहित शर्मा के एक चेले के बारे में बात करते हैं जिन्होंने बेहतरीन शतक लगाया है।

भारत में विजय हजारे ट्रॉफी शुरू हो गई है। शनिवार को इस टूर्नामेंट के कई मुकाबले खेले गए हैं, जिसमे एक मैच हैदराबाद और हिमाचल प्रदेश के बीच भी खेला गया है। उस मुकाबले में हैदराबाद टीम के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने बेहतरीन शतक लगाया है, इसी वजह से उनकी टीम वह मैच जीतने में कामयाब रही है।

स्कोरकार्ड

हिमाचल प्रदेश के खिलाफ मैच में तिलक वर्मा को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। उस दौरान उन्होंने कुल 106 गेंदों पर 132 रनों की नॉट आउट पारी खेली है, जिसमे उनके बल्ले से 10 चौके और तीन गगनचुंबी छक्के निकले हैं। तिलक वर्मा की उसी तूफानी पारी की बदौलत हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई 50 ओवर में तीन विकेट खोकर 360 रनों के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही।

तिलक वर्मा बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज है जो इंडियन प्रीमियर लीग में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं। आईपीएल के पिछले सीजन के दौरान एमआई की फ्रेंचाइजी ने उन्हें ख़रीदा था। उस दौरान तिलक वर्मा मुंबई के लिए कई शानदार पारियां खेली थी, जिस वजह से वो लंबे समय तक चर्चा में बने हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *