ऋषभ पंत की Delhi Capitals ने किया नए कप्तान का ऐलान,वर्ल्ड कप जीत की हैट्रिक लगाने वाली खिलाड़ी को सौंपी कमान

Delhi Capitals : वूमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की शुरुआत में अब बस कुछ समय ही शेष रह गया है। सिर्फ 2 दिनों के बाद इस लीग की शुरुआत हो जाएगी। जिसके पहले सीजन में कुल 5 टीमें भाग लेंगी। गुरुवार से पहले तक 4 फ्रेंचाइजियों द्वारा अपने कप्तान की घोषणा कर दी गई थी, अब ऋषभ पंत की Delhi Capitals द्वारा भी अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया गया है। दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम की कमान अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को T20 वर्ल्ड कप जिताने वाली मेग लैनिंग के हाथों में सौंपी गई है।

ऋषभ पंत की Delhi Capitals ने किया नए कप्तान का ऐलान,वर्ल्ड कप जीत की हैट्रिक लगाने वाली खिलाड़ी को सौंपी कमान

दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की बागडोर मेग लैनिंग के हाथों में

लैनिंग की कप्तानी के दौरान ही आस्ट्रेलियाई टीम साउथ अफ्रीका को हराते हुए टी20 वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब रही थी। मेग लैनिंग की कप्तानी के दौरान ऑस्ट्रेलिया लगातार तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में कामयाब रही। अब दिल्ली कैपिटल्स द्वारा भी उन्हें अपनी टीम का कप्तान बनाया गया है। 100 टी20 में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करने वाली मेग लैनिंग पहली खिलाड़ी हैं।

जेमिमा रोड्रिग्स को दिल्ली कैपिटल्स का बनाया गया उप कप्तान

वहीं भारत की जेमिमा रोड्रिग्स को दिल्ली कैपिटल्स द्वारा टीम का उप कप्तान बनाया गया है। जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स द्वारा 2.2 करोड़ रुपए की भारी कीमत देकर खरीदा गया था। वही नीलामी के दौरान मेग लैनिंग को दिल्ली कैपिटल्स द्वारा 1.1 करोड रुपए की धनराशि देकर खरीदा गया था। वाइट बॉल क्रिकेट में मेग लैनिंग 8 हजार से अधिक रन बनाने का कारनामा कर चुकी है। उनके नाम 17 शतक भी दर्ज हैं। पिछले साल न्यूजीलैंड में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तान भी वह रह चुकी हैं। इससे पहले अपनी कप्तानी के दौरान उन्होंने आस्ट्रेलिया को एक टी20 वर्ल्ड कप और जिताया है‌ मेग लैनिंग 5 आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाली इकलौती कप्तान बन गई है।

वहीं दिल्ली कैपिटल्स द्वारा शेफाली वर्मा और मारिजान कैप जैसी धाकड़ और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को भी खरीदा गया है। जिसमें मारिजन कैप दुनिया की बेस्ट ऑल राउंडर खिलाड़ियों में गिनी जाती हैं। वही ओपनिंग की जिम्मेदारी शेफाली संभालेंगी। दिल्ली कैपिटल्स का पहला मुकाबला 5 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ खेला जाएगा।

Read Also:-दुनिया के ऐसे 3 ऑलराउंडर खिलाड़ी, जिनके नाम दर्ज है बेहद खास Ricords, लिस्ट में एक भी भारतीय नहीं है शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *