EPF Scam : आउटसोर्स एजेंसी को जारी भविष्य निधि की 20.94 लाख रुपये का वसूली नोटिस

EPF Scam : आउटसोर्स एजेंसी को जारी भविष्य निधि की 20.94 लाख रुपये का वसूली नोटिस

EPF Scam : मध्यप्रदेश के बैतूल में भी एक ईपीएफ घोटाला (EPF Scam In Betul) सामने आया है। यहां के जिला अस्पताल (District Hospital Betul) में आउट सोर्स एजेंसी के माध्यम से काम कर रहे श्रमिकों को कंपनी ने जमकर चूना लगाया। ईपीएफ के नाम पर उनकी गाढ़ी कमाई में से राशि तो काट ली, लेकिन जमा नहीं कराई। शिकायत और जांच के बाद आउट सोर्स एजेंसी को 20 लाख, 94 हजार, 823 रुपये का वसूली नोटिस जारी किया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल में साफ-सफाई और सिक्योरिटी का ठेका स्कॉट टोटल सिक्योरिटी साल्यूशन इंदौर (Scott Total Security Solution Indore) को दिया गया है। कंपनी के अंतर्गत जिला अस्पताल में 43 कर्मचारियों ने काम किया। कर्मचारियों को कलेक्ट्रेट रेट पर वेतन देने के अलावा 13 प्रतिशत ईपीएफ की राशि देना होती है। कंपनी ने अस्पताल में कार्यरत कर्मचारियों के वेतन से ईपीएफ की राशि तो हर महीने काटी, लेकिन वह राशि जमा कराई ही नहीं बल्कि खुद ही डकार ली।

कर्मचारियों ने जब इस मामले की शिकायत जनसुनवाई में की तो मामला कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस के संज्ञान में आया। कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए श्रम विभाग क अधिकारियों को मामले की जांच करने के आदेश दिए। जांच में कर्मचारियों की शिकायत सही पाई गई। कलेक्टर श्री बैंस द्वारा भी श्रमिकों की शिकायतों को संज्ञान में लेकर क्षेत्रीय आयुक्त भविष्य निधि कार्यालय भोपाल को पत्र लिखा गया था। जिसके परिणाम स्वरूप भविष्य निधि कार्यालय भोपाल द्वारा ठेका एजेंसी स्कॉट टोटल सिक्युरिटी साल्यूशन इन्दौर (Scott Total Security Solution Indore) से 20 लाख 94 हजार 823 रूपए वसूल किये जाने का नोटिस जारी किया गया है।

जिला श्रम पदाधिकारी धम्मदीप भगत से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय बैतूल में आउटसोर्स एजेन्सी के माध्यम से कार्यरत श्रमिकों द्वारा पूर्व ठेकेदार एजेंसी स्कॉट टोटल सिक्युरिटी साल्यूशन इन्दौर की बार-बार कहने पर भी ईपीएफ राशि का भुगतान नहीं किये जाने के संबंध में शिकायतें की गई थी।

कलेक्टर श्री बैंस द्वारा शिकायतों को संज्ञान में लेकर क्षेत्रीय आयुक्त भविष्य निधि कार्यालय भोपाल को पत्र लिखा गया, जिसके परिणाम स्वरूप भविष्य निधि कार्यालय भोपाल द्वारा ठेकेदार एजेंसी स्कॉट टोटल सिक्युरिटी साल्यूशन इन्दौर से 20 लाख 94 हजार 823 रूपए वसूल किये जाने का नोटिस जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *