Records : विराट और धोनी के बनाए महारिकॉर्ड को रोहित शर्मा ने बढ़ाया आगे, दिग्गजों के सपने को नहीं होने दिया चकनाचूर

Records : अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे और निर्णायक मुकाबले का कोई निश्चित परिणाम नहीं निकल सका। भारतीय टीम पहले तीन मैचों के परिणाम के आधार पर ही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 2-1 से बढ़त बनाए हुए हैं। जहां नागपुर और दिल्ली टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई टीम को शिकस्त देने में कामयाब रही, वहीं इंदौर में स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलियाई टीम द्वारा 9 विकेट से शिकस्त दी गई। इसके साथ ही अपनी कप्तानी के दौरान रोहित शर्मा सबसे बड़ी टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब साबित हुए। पूरे 6 साल बाद भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट सीरीज खेलने आई थी, उन्हें पूरा विश्वास था कि अपनी सरजमीं पर पिछली दो हारों का बदला अवश्य लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

Records : विराट और धोनी के बनाए महारिकॉर्ड को रोहित शर्मा ने बढ़ाया आगे, दिग्गजों के सपने को नहीं होने दिया चकनाचूर

अपनी ही सरजमी पर आखरी बार कब हारा भारत

पिछले 10 सालों से भारतीय सरजमीं पर भारतीय टीम कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी है। साल 2012 में आखरी बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम को इंग्लैंड की टीम द्वारा भारत आकर शिकस्त दी गई थी। एलिस्टर कुक की टीम भारत चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए आई थी। जो कि अंग्रेज 2-1 से अपने नाम करने में कामयाब रही। फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम साल 2013 में भारत में टेस्ट सीरीज खेलने के लिए आई थी, जिसे धोनी एंड कंपनी द्वारा 4-0 से अपने नाम कर लिया गया।

धोनी – विराट की विरासत को रोहित शर्मा ने रखा संजोकर

इसके बाद से घरेलू परिस्थितियों में कभी महेंद्र सिंह धोनी नहीं हारे और ना ही विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम को हराने वाला कोई हुआ। साल 2021 T20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में सौंपी गई है। भारतीय टीम का हिटमैन की कप्तानी के दौरान अपनी सरजमीं पर विजई अभियान चालू है। यह कहना कहीं से भी गलत नहीं हो सकेगा, कि अब तक महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की विरासत को रोहित शर्मा ने आगे बढ़ाने का काम किया है।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के जरिए भारतीय टीम द्वारा लगातार अपनी सरजमी पर यह 16वीं सीरीज में जीत है। इसके साथ भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी अपनी जगह सुनिश्चित कर चुकी है। जून में खेले जा रहे WTC मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों का आमना सामना होगा।

Read Also:-IND vs AUS : टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरी बार दो खिलाड़ी हुए ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ के अवार्ड से सम्मानित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *