गेंदबाजी में नहीं चला तो बल्ले से करने लगे रविन्द्र जडेजा की नकल, फिर जड्डू ने दिया करारा जवाब, देखें वीडियो

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा टी-20 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे। क्योंकि एशिया कप 2022 के दौरान उनके घुटने में चोट लग गई थी, जिस वजह से हाल ही में उनकी सर्जरी हुई है। जब जडेजा की सर्जरी सफलतापूर्वक पूर्ण हो गई, उसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी शेयर की थी।

रविन्द्र जडेजा

रविन्द्र जडेजा उस तस्वीर में बैसाखी के सहारे खड़े नजर आ रहे थे। अगले महीने ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होने वाली टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को जडेजा की कमी अवश्य खलेगी। क्योंकि वो गेंद और बल्ले दोनों से टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान देते थे, इस वजह से जडेजा के रूप में भारत को बहुत बड़ा झटका लगा है।

बाबर आजम से भीड़ गए पूर्व क्रिकेटर, कहा – पहले विराट कोहली के लेवल तक पहुंचों, फिर कप्तान बनना

इस भारतीय गेंदबाज ने की जडेजा की नकल

जब रविन्द्र जडेज की सर्जरी पूर्ण हो गई, उसके बाद युवा भारतीय तेज गेंदबाज चेतन साकरिया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट करते हुए जडेजा को जल्द ठीक होने की कामना की। उस दौरान उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमे साकरिया बिल्कुल जडेजा की नकल करते हुए तलवार सेलीब्रेशन करते दिख रहे हैं।

चेतन साकरिया ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए जो वीडियो शेयर की है वो सिर्फ 6 सकेंड की है, जिसमे वो रविन्द्र जडेजा की नकल करते नजर आ रहे हैं। उस पोस्ट के दौरान साकरिया ने लिखा कि “अगर आप जडेजा भाई को याद कर रहे हैं, @imjadeja हम दुआ करते हैं कि आप जल्द से जल्द ठीक हो जाए।”

चेतन सकारिया के उस पोस्ट को बहुत सारे लोगों ने पसंद किया है। वहीं रविन्द्र जडेजा भी सकारिया के उस पोस्ट से बहुत खुश हुए। उस पोस्ट का उत्तर देते हुए जडेजा ने लिखा “हाहाहा बहुत अच्छे।” लोगों ने चेतन साकरिया की उस पोस्ट को खूब शेयर भी किया है, जिस वजह से उनकी वह वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल होते देखा जा रहा है।

24 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज चेतन साकरिया भारत के लिए एक वनडे और दो टी-20 मैच खेले हैं। उस दौरान उन्होंने वनडे में 2 और टी-20 में एक विकेट हासिल किया है। चेतन साकरिया आईपीएल में पहले राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे, लेकिन फिलहाल वो दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं। इस लीग में उन्होंने 17 मैचों की 17 पारियों में 17 विकेट चटकाए हैं।

सोशल मीडिया साइट्स पर फैंस के प्यार से करोड़ों कमा रहे विराट कोहली, यहां देखें कैसे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *