राजस्थान-कोलकाता ने ठुकराया तो हैदराबाद ने अपनाया, IPL 2023 से पहले खेली तूफानी पारी, सिर्फ 20 गेंदों में जद दिए 84 रन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की तैयारी चालू हो गई है, इस वजह से सभी फ्रेंचाइजी ने अपने-अपने सभी महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है। आईपीएल के अगले सीजन की नीलामी 23 दिसंबर को होगी, जिसमे कई खिलाड़ी मोटी रकम में बिक सकते हैं। वहीं कुछ खिलाड़ी इन दिनों घरेलू क्रिकेट में अच्छी प्रदर्शन करना चाहेंगे ताकि मिनी ऑक्शन के दौरान उनके उपर पैसों की बारिश हो सके।

इस समय दुनिया में बहुत सारे मैच खेले जा रहे हैं जिसमे कई खिलाड़ी अच्छी प्रदर्शन कर रहे हैं। इस वजह से आईपीएल के सभी फ्रेंचाइजी की नजर उन खिलाड़ियों के उपर होगी। लेकिन आज हम एक ऐसे बल्लेबाज के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसे राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स जैसी फ्रेंचाइजी ने छोड़ दिया, तब उसे सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनाया। लेकिन अब उसने अपनी बल्लेबाजी से सबका दिल जीता है।
इस बल्लेबाज ने खेली तूफानी पारी
उस दौरान महाराष्ट्र की तरफ से ओपनर बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) का जलवा देखने को मिला है। त्रिपाठी उस मैच में बतौर ओपनर खेलते हुए 137 गेंदों का सामना करते हुए 157 रनों की नॉट आउट पारी खेली है, उस दौरान उनके बल्ले से 18 चौके और दो गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले हैं। अब आपके मन मे एक सवाल चल रहा होगा कि त्रिपाठी 20 गेंदों पर 84 रन कैसे बना दिए? तो चलिए अब हम उसके बारे में भी जानते हैं।
उस दौरान महाराष्ट्र की तरफ से ओपनर बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी का जलवा देखने को मिला है। त्रिपाठी उस मैच में बतौर ओपनर खेलते हुए 137 गेंदों का सामना करते हुए 157 रनों की नॉट आउट पारी खेली है, उस दौरान उनके बल्ले से 18 चौके और दो गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले हैं। अब आपके मन मे एक सवाल चल रहा होगा कि त्रिपाठी 20 गेंदों पर 84 रन कैसे बना दिए? तो चलिए अब हम उसके बारे में भी जानते हैं।
मुंबई के खिलाफ मैच में राहुल त्रिपाठी 18 चौका और दो गगनचुंबी छक्का भी लगाया। अगर हम उनके चौके और छक्के दोनों को जोड़ देते हैं तो उन्होंने मात्र 20 गेंदों में 84 रन बना दिए। त्रिपाठी उस 157 रनों की शतकीय पारी के दौरान 84 रन सिर्फ चौके और छक्के की मदद से बना दिए हैं। इस वजह से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अवश्य खुश होगी।
इंडियन प्रीमियर लीग में राहुल त्रिपाठी फिलहाल सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेलते हैं, लेकिन इससे पहले वो कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) जैसी फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके हैं। लेकिन जब इन फ्रेंचाइजी ने त्रिपाठी को रिलीज कर दिया, उसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें अपने साथ जोड़ा। इस वजह से फिलहाल वो एसआरएच टीम का हिस्सा है।