Rahul Tripathi : 31 साल की उम्र में भारतीय टीम में जगह बनाने के बाद भी नहीं मिला खेलने का मौका

Rahul Tripathi : टी20 वर्ल्ड कप खेलने के बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश का दौरा करना है। जहां टीम इंडिया को वनडे और टेस्ट सीरीज भी खेलनी है। हालांकि, ऐसे में अब टीम इंडिया के चयनकर्ताओं ने टीम का ऐलान कर दिया है और इस टीम के ऐलान के साथ ही कुछ ऐसे फैसले लिए गए हैं. जो बेहद हैरान करने वाला है।

दरअसल, आपको बता दें कि कुछ ऐसे खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं दी गई है, जो पिछले कई सीरीज से टीम इंडिया का हिस्सा हैं। वहीं, कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो एक भी डेब्यू मैच नहीं खेल पाए हैं।

राहुल त्रिपाठी को नहीं मिली जगह
दरअसल टी20 वर्ल्ड कप के तुरंत बाद टीम इंडिया को न्यूजीलैंड में वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है. जिसके बाद टीम इंडिया को भी पश्चिम बांग्लादेश के दौरे पर जाना है। जहां टीम इंडिया को वनडे और टेस्ट की सीरीज खेलनी है. राहुल त्रिपाठी को इनमें से किसी भी सीरीज में मौका नहीं दिया गया है.

आपको बता दें कि राहुल त्रिपाठी साल 2022 से लगातार खबरों का विषय बने हुए हैं। लेकिन अब तक इस खिलाड़ी को एक बार भी डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है।

दस्ते में शामिल किया जा रहा है
दरअसल, आपको बता दें कि यह खिलाड़ी पिछले कई सालों से अपने डेब्यू मैच का इंतजार कर रहा है। हालांकि ये खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं और टीम इंडिया द्वारा खेली गई 4 सीरीज में इन्हें टीम टीम का हिस्सा भी बनाया गया था। लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया।

आईपीएल में जलवा बिखेरा था

आपको बता दें कि आईपीएल 2022 में राहुल त्रिपाठी ने 14 मैच खेलते हुए 414 रन बनाए थे। हालांकि, उनके फौलादी प्रदर्शन के कारण उन्हें लगातार टीम की टीम में जगह दी जा रही थी. इतना ही नहीं इस खिलाड़ी को हार्दिक पांड्या ने आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मैचों के लिए अपनी टीम में भी रखा था।

रोहित शर्मा ने भी इस खिलाड़ी को इंग्लैंड के खिलाफ अपनी टीम में शामिल किया था और जिम्बाब्वे के दौरान भी इस खिलाड़ी को टीम की टीम में जगह मिली थी। लेकिन इस खिलाड़ी को किसी भी कप्तान ने डेब्यू का मौका नहीं दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *