IPL 2023 के लिए Punjab Kings ने 14 करोड़ के इस खिलाड़ी को किया रिलीज
IPL 2023 के लिए मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को होना है। मीडिया में आ रही जानकारियों की मानें तो यह मिनी ऑक्शन कोच्चि में होना है। इसके लिए कुल 991 खिलाड़ियों ने अपना नाम दर्ज कराया है।आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का नाम भी शामिल है. उन्होंने इस सीजन के लिए अपना बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये रखा है.

साल 2023 के मिनी ऑक्शन के लिए बेस प्राइस के तौर पर सिर्फ 1 करोड़ रुपये रखे गए हैं.
आपको बताते रहेंगे कि साल 2022 आईपीएल के लिए पंजाब किंग्स की टीम ने उन्हें 14 करोड़ में अपनी टीम में बरकरार रखा था.
लेकिन इस साल के आईपीएल के लिए पंजाब किंग्स की टीम ने उन्हें मिनी ऑक्शन से पहले रिलीज करने का चौंकाने वाला फैसला लिया है. ऐसे में उन्होंने इस बार के लिए अपना बेस प्राइस एक करोड़ रुपये ही रखा है.
मयंक अग्रवाल का हालिया प्रदर्शन नीलामी में बिकने की राह में आड़े आया है
इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में हर बार कई बड़े नाम बिना बिके लौट जाते हैं। आईपीएल नीलामी के दौरान टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों की भी अनदेखी की जाती है।
इस बार कयास लगाए जा रहे हैं कि मयंक अग्रवाल भी अनसोल्ड रह सकते हैं क्योंकि घरेलू सीजन में उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा है. विजय हजारे ट्रॉफी की बात करें या सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की, दोनों ही ट्रॉफी में उनका बल्ला खामोश रहा है.
इस बार कयास लगाए जा रहे हैं कि मयंक अग्रवाल भी अनसोल्ड रह सकते हैं क्योंकि घरेलू सीजन में उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा है. विजय हजारे ट्रॉफी की बात करें या सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की, दोनों ही ट्रॉफी में उनका बल्ला खामोश रहा है.
कप्तानी लेने के साथ ही पंजाब किंग्स ने रिलीज कर दिया
आपको बता दें कि पंजाब किंग्स की टीम ने अपने कप्तान केएल राहुल के लखनऊ सुपरजायंट्स में शामिल होने के बाद साल 2022 में टीम की कमान मयंक अग्रवाल को सौंपी है।
पिछले सीजन में जहां एक तरफ पंजाब का उनका प्रदर्शन खराब रहा तो वहीं पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल भी बल्ले से नाकाम रहे. उनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए पंजाब किंग्स ने उन्हें 2023 आईपीएल के लिए रिलीज करने का बड़ा कदम उठाया है।
मयंक अग्रवाल घरेलू सीजन में नाकाम रहे हैं
भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले मयंक अग्रवाल बीसीसीआई द्वारा आयोजित सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलने के बाद विजय हजारे ट्रॉफी में भी असफल रहे।
बात करें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनके प्रदर्शन की तो उन्होंने उस दौरान आठ मैचों की आठ पारियों में सिर्फ 165 रन ही बनाए थे. मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला. इसी तरह विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने तीनों मैचों में सिर्फ 211 रन बनाए।