पोलार्ड-मोर्गन का आया आंधी तूफान, जड़ दिए 13 लंबे छक्के, बटलर की टीम बटर फ्लाई की तरह उड़ गई
इंग्लैंड में इन दिनों द हंड्रेड मेंस कम्पटीशन नाम का एक लीग खेला जा रहा है, जिसमे दुनिया के बड़े-बड़े क्रिकेटर खेलते नजर आ रहे हैं। इस लीग के हर मैचों में खूब चौके और छक्के देखने को मिल रहे हैं, जिस वजह से फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं। इस वजह से अब धीरे-धीरे यह लीग प्रसिद्ध होता जा रहा है।

द हंड्रेड मेंस कम्पटीशन लीग में 100-100 गेंदों का मैच होता है, जिसमे बड़े-बड़े छक्के लगते हुए देखा जा रहा है। इस लीग का छठा मुकाबला लंदन स्प्रिट और मैनचेस्टर ओरिजनल्स के बीच खेला गया, जिसमे लंदन स्प्रिट की टीम को 52 रनों की धमाकेदार जीत मिली है। क्योंकि उस दौरान उनके कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है।
पोलार्ड-मोर्गन ने मचाई आंधी
मैनचेस्टर ओरिजनल्स के विरुद्ध खेले गए मैच में लंदन टीम के कप्तान इयोन मोर्गन तथा विस्फोटक ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की है। उस दौरान लंदन टीम के कप्तान इयोन मोर्गन 26 गेंदों का सामना करते हुए 37 रनों की तूफानी पारी खेली। उस दौरान मोर्गन के बल्ले से एक चौका और तीन गगनचुंबी छक्का देखने को मिला।
फॉर्म में लौटा पंजाब किंग्स का कप्तान, 18 गेंदों में ठोक दिए 52 रन, कोई गेंदबाज नहीं कर पाया आउट
कप्तान इयोन मोर्गन के अलावे विस्फोटक ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने मात्र 11 गेंदों में 34 रन ठोक दिए। उस विस्फोटक पारी के दौरान पोलार्ड के बल्ले से एक चौका और 4 गगनचुंबी छक्का देखने को मिला। इसी वजह से लंदन स्प्रिट की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 100 गेंदों पर 160 रन बनाने में कामयाब रही।
बटलर की टीम को मिला हार
उस मैच में 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मैनचेस्टर ओरिजनल्स की टीम सिर्फ 108 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस तरह जोस बटलर की कप्तानी वाली मैनचेस्टर ओरिजनल्स को 52 रनों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। क्योंकि उनकी टीम की तरफ से कोई भी खिलाड़ी अच्छी बल्लेबाजी करने में सफल नहीं हुए।
हार्दिक-युवराज से बेहतर ऑलराउंडर को नहीं दिया मौका तो पहुंचा जिम्बाब्वे, शतकों की लगा दी झड़ी
मैच के दौरान लगे 13 गगनचुंबी छक्के
मैनचेस्टर ओरिजनल्स और लंदन स्प्रिट के बीच खेले गए उस मैच में दोनों टीमों को मिलाकर कुल 13 छक्के लगे हैं। उस दौरान इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली लंदन स्प्रिट ने सबसे अधिक 10 छक्का लगाया, जिसमे पोलार्ड और मोर्गन ने मिलकर 7 छक्के जड़ दिए थे। इसके अलावे अन्य बल्लेबाजों ने भी तीन छक्के लगाए। वहीं मैनचेस्टर ओरिजनल्स टीम की तरफ से सिर्फ तीन छक्के देखने को मिले, जिस वजह से उनकी टीम को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा।
रोहित शर्मा अपने ही जिगरी दोस्त का बना दुश्मन, आंकड़े धोनी-कोहली से बेहतर, फिर भी टीम से हुआ बाहर