Plane Landing Viral Video: पायलेट ने 56वीं मंजिल पर लैंड कराया प्लेन, खौफनाक वीडियो देख कांप जाएगी रूह, मजबूत दिल वाले ही देखें
Plane Landing Viral Video: प्लेन से जुड़े कई खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, लेकिन क्या कभी आपने एक प्लेन को 56वीं मंजिल पर लैंड होते देखा है। दरअसल, वीडियो में पायलट 56 मंजिल पर प्लेन उतारने का प्रयास करता नजर आ रहा है। वीडियो में दृश्य देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। यूं तो हम सभी जानते हैं प्लेन उड़ाने वाले पायलट हर स्थिति से निपटने के लिए रेडी रहते हैं, लेकिन इस तरह के स्टंट दिखाने के लिए पायलट में काफी हिम्मत भी होनी चाहिए।
वीडियो देख हिल जाएंगे आप (Plane Landing Viral Video)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो वीडियो में पायलट 56 भी मंजिल पर प्लेन उतारने की कोशिश करता नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो दुबई के दुबई के बुर्ज अल अरब होटल का है। प्लेन को एयर रेसिंग चैंपियन ल्यूक सेपेला होटल की छत पर सिर्फ 27 मीटर का हेलिपैड पर उतारने की कोशिश करते दिख रहे है।
यहां देखें वीडियो-
Red Bull plane Polish pilot Luke Czepiela attempts a world’s first stunt… Landing a plane on a helipad 😱🔥. 15 Mar 2023.#Dubai #burjalarab pic.twitter.com/WgfqOXi56G
— Caroline D’Mello (@CarolineCeline) March 16, 2023
पायलेट ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड (Plane Landing Viral Video)
प्लेन की सफलतापूर्वक लैंडिंग कराने के बाद ल्यूक सेपेला दुनिया के पहले एकमात्र ऐसे व्यक्ति बन चुके हैं, जिन्होंने 27 मीटर चौड़े हेलीपैड पर अपना प्लान लैंड करवाया, वह भी 56 मंजिल पर। गौरतलब है कि बुर्ज अल अरब हेलीपैड दुनिया का सबसे छोटा कमर्शियल हेलीपैड है। इतनी अधिक ऊंचाई पर बनाया गया यह हेलीपैड लैंडिंग के लिए काफी खतरनाक माना जाता है। आप वीडियो में देख सकते हैं कि जरा सी चूक से पायलट की जान भी जा सकती थी।
यहां यह भी बता दें कि ल्यूक इस स्टंट के लिए लगभग 2 साल से प्रैक्टिस कर रहे थे। वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह तीन अटेम्प्ट में इस लैंडिंग को सफलतापूर्वक कर पाए हैं। इसके लिए उन्होंने अब तक लगभग 650 प्रैक्टिस सेशन भी किए।