चूरू में ट्रक से टकराई पिकअप गाड़ी, हादसे में 3 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत

Pickup vehicle collided with truck in Churu, 5 people including 3 children died in the accident

चूरू में पिकअप और ट्रक की टक्कर में दो महिलाओं और तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना रविवार रात करीब एक बजे चूरू जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 52 के पास स्थित रतनपुर गांव के पास हुई.

सालासर बालाजी को देखकर लौट रहे थे
अधिकारियों के मुताबिक, मृतकों की पहचान हिसार के सहारा गांव निवासी विमला (63), कृष्णा (60), सरस्वती (5), अंकित (8) और अंजलि (5) के रूप में हुई है, जो एक ही परिवार के सदस्य हैं. मृतक सालासर बालाजी के दर्शन कर घर लौट रहा था। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

सादुलपुर थाना प्रभारी सुभाष चंद्र ने बताया कि मृतकों और घायलों को 108 एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया. वहीं 3 गंभीर रूप से घायलों को हिसार रेफर किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *