आधी रात Sanchita को बेड पर लेटाकर रोमांस की जिद करते दिखें Pawan Singh, वीडियो देख मचा बवाल

Sanchita Banerjee – Pawan Singh: भोजपुरी फिल्मों और टेलीविजन सीरियल में अपनी एक्टिंग से धमाल मचाने वाली मशहूर और खूबसूरत एक्ट्रेस संचिता बनर्जी (Sanchita Banerjee) सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस अपने फैंस के साथ जुड़े रहने के लिए आये दिन फोटो और वीडियो शेयर करती हैं।
एक्ट्रेस संचिता ने भोजपुरी फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 2’ से इंडस्टी में कदम रखा था और यकीन मनाइये उनकी एक्टिंग में इतना दम था की अपनी पहली ही फिल्म से भोजपुरी दर्शकों का दिल जीत लिया था।

एक्ट्रेस ने अभी हाल ही में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था, जिसका वीडियो भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। लेकिन आज हम Sanchita Banerjee के बेहद ही बोल्ड वीडियो पर चर्चा करने वाले हैं।संचिता का पुराना गाना ‘जान लेबा का हो बज गेल चार’ (Jaan Leba Ka Ho Baj Gail Chaar) में एक्ट्रेस पवन सिंह के साथ पलंगतोड़ रोमांस करती हुईं नजर आ रही हैं।

पवन सिंह का ये गाना यूट्यूब पर धड़ल्ले से ट्रेंड कर रहा है। इस गाने में संचिता और पवन सिंह के बीच कुछ बोल्ड सीन भी दिखाए गए हैं, जिसे देखकर फैंस मदहोश हो गए हैं। ये गाना फिल्म Crack Fighter का है।गाना ‘जान लेबा का हो बज गईल चार’, को पवन सिंह और प्रियंका सिंह ने गाया है। लिरिक्स लिखे हैं विनय निर्मल ने और म्यूज़िक डायरेक्टर हैं छोटे बाबा।

गाने के वीडियो में आप जैसा की देख सकते हैं आधी रात को पवन सिंह एक्ट्रेस संचिता संग रोमांस करने की जिद कर रहे हैं। वहीं, संचिता एक्टर से अपना पीछा छुड़ाने की कोशिश कर रही होती हैं।

एक्ट्रेस पवन सिंह से कहती हैं बहुत रात हो गई है। गाने में संचिता खुले बाल और साड़ी में बेहद ही खूसबूरत नजर आ रही होती हैं। गाने में पवन सिंह कभी संचित को जमीन पर लेटाकर तो कभी बेडरूम में प्यार करते हुए दिख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *