पठान बंधू के तूफान में उड़ा पार्थिव पटेल की टीम, मैच में बने 10 वर्ल्ड रिकॉर्ड, युसूफ-इरफान ने रचा इतिहास
लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 का 11वां मुकाबला गुजरात जायंट्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच जोधपुर में खेला गया। उस मैच में गुजरात जायंट्स की तरफ से पार्थिव पटेल और भीलवाड़ा किंग्स के लिए इरफान पठान कप्तानी करते नजर आए हैं। उस मुकाबले में गुजरात की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 186 रनों का स्कोर खड़ा किया, उस दौरान क्रिस गेल ने सबसे बड़ी 68 रनों की तूफानी पारी खेली है।

187 रनों के जवाब में भीलवाड़ा किंग्स की टीम 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर मैच जीत लिया। उस दौरान भीलवाड़ा के लिए विलियम पोर्टफिल्ड ने सबसे अधिक 40 रनों की पारी खेली है। उसके बाद युसूफ पठान ने 18 गेंदों पर 39 तथा जेसल करिया ने 24 गेंदों पर 39 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली है। इन सबके बाद अंत में इरफान पठान ने भी 14 गेंदों पर 26 रनों की तूफानी पारी खेली है। इन सभी खिलाड़ियों के अच्छी प्रदर्शन की वजह से उस दौरान कई बड़े रिकॉर्ड बनते देखा गया है तो चलिए अब हम उसके बारे में जानते हैं।
फिलिप साल्ट के तूफान में उड़ा पाकिस्तान, मैच में बने 10 वर्ल्ड रिकॉर्ड, बाबर आजम ने फिर रचा इतिहास
1. युसूफ पठान गुजरात के खिलाफ मैच में 39 रनों की तूफानी पारी खेली है, इस वजह से अब लीजेंड्स क्रिकेट लीग 2022 में वो सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में पहले स्थान पर केविन ओ ब्रायन है जिन्होंने 210 रन बनाया है, लेकिन अब युसूफ पठान 203 रन बना चुके हैं।
2. युसूफ पठान लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 में 200 से अधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले केविन ओ ब्रयान और मोहम्मद कैफ ने यह कारनामा किया था। इस लीग में ओ ब्रायन के बल्ले से 210 और कैफ के बल्ले से 203 रन निकले हैं।
3. गुजरात जायंट्स के खिलाफ मैच में इरफान पठान भी 26 रनों की पारी खेली है, इसी वजह से अब वो इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए हैं। क्योंकि उनके नाम अब 135 रन हो गए हैं।
4. युसूफ पठान पिछले मैच में 39 रनों की शानदार पारी खेली है, अब इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक औसत से रन बनाने के मामले में वो छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। युसूफ लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 में 50.75 की औसत से रन बनाए हैं।
5. युसूफ पठान पिछले मैच में तूफानी पारी खेली है, इस वजह से लीजेंड्स लीग 2022 में वो सबसे अधिक स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इस लीग में युसूफ अब तक 175 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
6. गुजरात के खिलाफ मैच में युसूफ के बल्ले से चार गगनचुंबी छक्के निकले हैं, इसी के साथ अब वो इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। युसूफ इस लीग में सब तक सबसे ज्यादा 15 छक्के लगाए हैं।
7. इरफान पठान पिछले मैच में सिर्फ एक छक्का लगाया है, इसी के साथ वो इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 में इरफान पठान 10 छक्के लगा चुके हैं।
8. युसूफ पठान गुजरात के खिलाफ मैच में दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाया है, इसी के साथ इस लीग में वो सबसे अधिक विकेट लेने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। इस साल लीजेंड्स लीग में युसूफ कुल 7 विकेट चटकाए हैं।
9. एस श्रीसंत गुजरात जायंट्स के खिलाफ मैच में एक विकेट चटकाया है, इसी के साथ वो इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने मामले में रजत भाटिया को पीछे छोड़ दिया। रजत अब तक 4 विकेट हासिल किया है, लेकिन श्रीसंत के नाम कुल 5 विकेट हो गए हैं।
10. यशपाल सिंह भीलवाड़ा के खिलाफ मैच में 57 रन बनाए हैं, इसी के साथ उन्होंने लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 में पहला अर्धशतक लगाया है। इसके अलावा वो इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले सातवें बल्लेबाज बन गए हैं।