दिनेश कार्तिक की जगह पंत को मिला मौका, फिर हुआ फ्लॉप तो फैंस ने उड़ाया मजाक, देखें मजेदार मीम्स

भारत और जिम्बाब्वे के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 42वां मुकाबला मेलबर्न में खेला गया है, जिसमे टीम इंडिया को 71 रनों से बड़ी जीत मिली है। उस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत्क्लर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। फिर टीम इंडिया 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 186 रनों का स्कोर खड़ा किया है।

भारतीय टीम

उस दौरान टीम इंडिया की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने मात्र 25 गेंदों पर 6 चौके और चार गगनचुंबी छक्के की मदद से 61 रनों की तूफानी पारी खेली है। सूर्यकुमार के अलावे ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल 35 गेंदों पर तीन चौके तथा तीन छक्के की बदौलत 51 रन बनाए हैं। उसके बाद विराट कोहली 26 तथा हार्दिक पांड्या 18 रनों की पारी खेली है।

187 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 17.2 ओवर में मात्र 115 रनों पर सिमट गई, जिस वजह से भारत को 71 रनों के अंतर से बड़ी जीत मिली है। उस दौरान जिम्बाब्वे की तरफ से रयान बर्ल 22 गेंदों पर 5 चौके तथा एक छक्के की मदद से 35 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली है।

फैंस ने पंत का उड़ाया मजाक

भारतीय टीम के कप्तान ऋषभ पंत इस मुकाबले में दिनेश कार्तिक को मौका नहीं दिया, उसकी वजह युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में जगह दिया। लेकिन पंत एक बार फिर से अपने चाहने वालों को निराश किया है। क्योंकि इस मुकाबले में पंत एक बार फिर से फ्लॉप हुए हैं।

ऋषभ पंत मीम्स

जिम्बाब्वे के खिलाफ इस मैच में ऋषभ पंत को पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला, लेकिन उस दौरान वो 5 गेंदों पर सिर्फ तीन रन बना पाए। उस मुकाबले में पंत सीन विलियम्स की गेंद पर रयान बर्ल को कैच थमा बैठे। इस वजह से अभी भी उनका फ्लॉप शो जारी है। लेकिन फिर भी सलेक्टर्स उनका चयन करते हैं।

ऋषभ पंत मीम्स

ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने से उनके समर्थक खुशी से झूम उठे, लेकिन जैसे ही वो फ्लॉप हुए। उसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनका मजाक उड़ना शुरू कर दिया। इन दिनों पंत को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं। कुछ लोगों का कहना है कि उन्हें अभी भी मौका देना चाहिए, वहीं कुछ फैंस चाहते हैं कि अब पंत को हमेशा के लिए टीम से बाहर का रास्ता दिखा देना चाहिए।

ऋषभ पंत मीम्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *