पानी पूरी वाला बना तेज गेंदबाज, सिर्फ 6 गेंद में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज को किया आउट, फिर बदले में मिला इतना बड़ा गिफ्ट

क्रिकेट जगत में बहुत सारी ऐसी घटना घटित हुई है, जिसके बारे में बहुत सारे फैंस को कोई जानकारी नहीं होगी। लेकिन जब किसी को उसके बारे में मालूम चलता है तो उन्हें बहुत आश्चर्य होता है। आज की इस लेख में हम एक ऐसे ही घटना के बारे में बात करने जा रहे हैं जब एक पानी पूरी वाले ने न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज की नींद उड़ा दी थी।

नाथन एस्टल

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिरकर एक पानी पूरी बेचने वाल शख्स किसी बल्लेबाज को परेशान कैसे कर सकता है, लेकिन यह सत्य है। जो लोग लंबे समय से क्रिकेट को फॉलो कर रहे हैं इसके बारे में उन्हें पहले से जानकारी होगी, क्योंकि यह घटना साल 1996 की है तो चलिए अब हम इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

गेंदबाजी में नहीं चला तो बल्ले से करने लगे रविन्द्र जडेजा की नकल, फिर जड्डू ने दिया करारा जवाब

जब पानी पूरी वाला बना तेज गेंदबाज

साल 1996 का वर्ल्ड कप भारत में खेला गया था। उस दौरान न्यूजीलैंड को एक ऐसे गेंदबाज की आवश्यकता थी जो नेट में गेंदबाजी कर सके। फिर कीवी टीम को एक स्थानीय पानी पूरी वाला मिला, जिसका नाम भरत शाह था। उसे नेट में गेंदबाजी के लिए आमंत्रित किया गया, फिर नाथन एस्टल के साथ जो हुआ, उसके बारे में उन्होंने पहले सपनों में भी नहीं सोचा होगा।

भरत शाह नेट में बेहतरीन लय और लेंथ से गेंदबाजी करते नजर आए। भारत की खतरनाक गेंदबाजी को देखकर नाथन एस्टल भी हैरान हो गए, क्योंकि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि एक पानी पूरी बेचने वाला शख्स इतनी अच्छी गेंदबाजी कर सकता है। उस दौरान एस्टल ने भारत की 6 गेंदों का सामना किया, जिसमे शुरुआती पांच गेंदों पर वो अपने आपको बचाते नजर आए। लेकिन छठी गेंद पर एस्टल क्लीन बोल्ड हो गए।

फिर न्यूजीलैंड का अगला मैच इंग्लैंड के साथ हुआ, जिसमे नाथन एस्टल अच्छी गेंदबाजी करते हुए बेहतरीन शतक लगाया। इस वजह से एस्टल को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया। नाथन एस्टल उस पानी पूरी वाले को नहीं भूल पाए, इस वजह से उन्होंने एक हजार डॉलर का वो चेक पानी पूरे वाले भरत शाह को दे दिया जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में जीता था।

नाथन एस्टल न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर है जिन्होंने अपने क्रिकेट करियर में 81 टेस्ट, 223 वनडे और 4 टी-20 मैच खेले हैं। उस दौरान एस्टल टेस्ट में 4702 और वनडे क्रिकेट में 7090 रन बनाने में सफल रहे। इसके अलावे 74 रन एस्टल ने टी-20 क्रिकेट में भी बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी करते हुए एस्टल ने टेस्ट में 51, वनडे में 99 तथा टी-20 में चार विकेट झटके हैं।

बाबर आजम से भीड़ गए पूर्व क्रिकेटर, कहा – पहले विराट कोहली के लेवल तक पहुंचों, फिर कप्तान बनना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *