दक्षिण अफ्रीका की हार के बाद पाकिस्तान की खुली किस्मत, अब सेमीफाइनल में जगह बनाना तय, भारत के लिए बना खतरा

पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 36वां मुकाबला सिडनी में खेला गया है, जिसमे में पाकिस्तान को 33 रनों के अंतर से जीत मिली है। उस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उसके बाद पाक 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 185 रनों का स्कोर खड़ा किया।

पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका

उसके बाद जब दक्षिण अफ्रीका की टीम बल्लेबाजी कर रही थी, तब बारिश ने खलल डालना शुरू कर दिया। इस वजह से अंपायर ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत साउथ अफ्रीका के सामने 14 ओवर में 142 रनों का लक्ष्य रखा। लेकिन दक्षिण अफ्रीका की टीम 14 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 108 रनों तक पहुंच पाई, जिस वजह से पकिस्तान को 33 रनों से जीत मिली है।

पाकिस्तान की खुली किस्मत

पाकिस्तान की टीम ने जैसे ही दक्षिण अफ्रीका को 33 रनों के अंतर से हराया है, इसी के साथ उनकी किस्मत खुल गई है। क्योंकि अब भी पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में जगह बना सकती है, वहीं भारत और साउथ अफ्रीका की टीम के लिए चिंता का विषय है। अगर पाकिस्तान सेमीफाइनल में जगह बनता है तो भारत और दक्षिण अफ्रीका में से किसी एक को इस टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ेगा।

पाकिस्तान की टीम इस वर्ल्ड कप में 4 मैच खेली है, जिसमे से उन्हें दो में जीत और दो मुकाबलों के दौरान हार का सामना करना पड़ा है। इस वजह से उनकी टीम अंक तालिका में 4 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर चली गई है। वहीं दक्षिण अफ्रीका के 4 मैच में सिर्फ 5 अंक है। पाकिस्तान की टीम अपना अगला मुकाबला बांग्लादेश तथा साउथ अफ्रीका को नीदरलैंड के साथ खेलना है।

अंक तालिका

अगर नीदरलैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका को हरा देती है तथा पाकिस्तान बांग्लादेश को हरा देता हैं तो फिर पाक सीधा सेमीफाइनल में जगह बना लेगा। वहीं टीम इंडिया को जिम्बाब्वे के साथ मैच खेलना है, यदि जिम्बाब्वे से भारत हार जाता है तो पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना लेगी। क्योंकि रन रेट के मामले में पाकिस्तान फिलहाल भारत से बहुत आगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *