पाकिस्तान ने भारत के सामने रखा 160 रनों का लक्ष्य, अर्शदीप-हार्दिक चमके, लेकिन भारत की हालत हुई खराब
भारत और पाकिस्तान की टीमें ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में टी20 विश्व कप-2022 के सुपर 12 चरण का अपना-अपना पहला मुकाबला खेल रही हैं। पाकिस्तान ने टॉस हार कर इस मैच में पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 160 रनों का लक्ष्य रखा है।

कप्तान रोहित शर्मा का पहले गेंदबाजी चुनने का फैसला टीम के हक में रहा। शुरूआत से ही भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर दबाव बनाये रखा। इस मैच में युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने तीन-तीन विकेट चटकाये।
अर्शदीप सिंह को रोहित शर्मा ने पारी का दूसरा ओवर डालने बुलाया, जिसकी पहली ही गेंद पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम एलबीडब्ल्यू पर आउट हो गये। हालांकि बाबर आजम ने डीआरएस भी लिया, जो बेकार गया। थर्ड अंपायर ने बाबर को आउट करार दिया। बाबर आजम गोल्डन डक पर आउट हुए।
इस मैच में अर्शदीप सिंह ने बाबर के अलावा मोहम्मद रिजवान और आसिफ अली को भी आउट किया। ज्ञात हो कि अर्शदीप सिंह को पिछले महीने एशिया कप के दौरान एक कैच छोड़ने के लिये सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था। उन्हें खलिस्तानी और एंटी सोशल तक कह दिया गया था। आज अर्शदीप सिंह ने अपने प्रदर्शन से सभी की बोलती बंद कर दी है।
अर्शदीप के अलावा हार्दिक पांड्या ने भी कातिलाना गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान के मिडल ओर्डर बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखायी। पांड्या ने शादाब खान, हैदर अली और मोहम्मद नवाज को आउट किया। इनके अलावा मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार ने 1-1 विकेट लिया।
पाकिस्तान की तरफ से शान मसूद (52) और इफ्तिखार अहमद (51) ने अर्धशतकीय पारियां खेली, जबकि बाकी कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाया। मोहम्मद रिजवान, जो मौजूदा समय में नंबर वन टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाज हैं, उनका बल्ला भी आज नहीं चला। रिजवान 12 गेंदों में महज 4 रन बना कर आउट हो गये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की भी शुरूआत कुछ खास नहीं रही। टीम ने 4 विकेट 33 रनों के स्कोर पर ही गंवा दिये थे।