आईसीसी की वजह से मुश्किल में फंसा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, हो सकता है करोड़ों का नुकसान, फिर शुरू होगी कंगाली
आईसीसी की एक अनाउंसमेंट ने पीएसएल यानी पाकिस्तान सुपर लीग को बड़ा झटका दिया है। दरअसल आईसीसी ने फ्यूचर टूर प्रोग्राम यानी एफटीपी की घोषणा की है, जिसके मुताबिक आने वाले चार सालों की क्रिकेट सीरीज, आईसीसी की प्रतियोगिताओं और घरेलू लीग्स शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया जाता है।

अगले चार सालों के लिये आईसीसी ने एफटीपी के अनाउंसमेंट्स कर दिये हैं, जिसके मुताबिक साल 2025 में भारत की घरेलू लीग आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) और पाकिस्तान की घरेलू लीग पीएसएल (पाकिस्तान सुपर लीग) एक ही समय पर निर्धारित किये गये हैं। यानी दोनों देशों की घरेलू लीग्स एक ही समय पर खेली जाने वाली है और अगर ऐसा होता है, तो ये पाकिस्तान के लिये बिल्कुल भी अच्छी खबर नहीं है। इससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को करोड़ों का घाटा झेलना पड़ सकता है।
22 शतक, 3 दोहरा और तिहरा शतक भी मारा, फिर भी टीम में नहीं मिला मौका, अब इंग्लैंड में ठोका शतक
पाकिस्तान को उसी साल यानी 2025 में ही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करनी है, लिहाजा अगर पीएसएल से पीसीबी को मुनाफा नहीं होता, तो ये पीसीबी के लिये एकर चितां का विषय बन जायेगा। आईपीएल की बात करे तो, ये टूर्नामेंट लगभग ढाई महीने तक चलता है, जिसका आयोजन मार्च से जुन के शुरूआती हफ्तों तक होता है।
वहीं, पीसीबी पाकिस्तान सुपर लीग का आयोजन जनवरी से फरवरी के बीच करता है, लेकिन 2025 के फरवरी में तो पीसीबी को चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करनी है, जिस वजह से अब मजबूरन पीसीबी को पीएसएल मार्च से मई के बीच आयोजित करना होगा। गौरतलब है कि साल 2008 के बाद आईसीसी के एफटीपी में पाकिस्तान को किसी भी टूर्नामेंट की मेजबानी नहीं सौंपी गयी है।
पीएसएल और आईपीएल के एक साथ आयोजित होने पर ये धेकने वाली बात होगी कि विदेशी खिलाड़ी कौन से लीग में खेलना पसंद करते हैं। लोकप्रियता की बात करें तो आईपीएल दूनिया भर में देखी जाने वाली भारत की घगेलू लीग है। इस साल आईपीएल के मीडिया राइट्स भी रिकॉर्ड कीमत पर बिके हैं।
इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने मचाई तबाही, मात्र 39 गेंदों में ठोका शतक, पंत-सैमसन की बढ़ा दी टेंशन