पाकिस्तान ने बनायी फाइनल में जगह, तो अजीबो-गरीब तरीके से मनाया जश्न, वीडियो हुआ वायरल, देखें

पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप-2022 के फाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बन चुकी है। एक खराब शुरूआत के बाद नीदरलैंड्स की साउथ अफ्रीका पर जीत के बाद पाकिस्तान को उम्मीद की एक किरण मिली। बांग्लादेश को हरा कर पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचा और आज न्यूजीलैंड को 7 विकेट से मात दे दी है।

टीम के हीरो मोहम्मद रिजवान रहे, जिन्होंने 57 रनों की अहम पारी खेली। इसके अलावा पाक कप्तान बाबर आजम भी आज फॉर्म में नजर आये। बाबर ने आज के मैच में 42 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली, जिसमें 7 चौके शामिल रहे। मैच जीतने के बाद पाकिस्तानी टीम ने जम कर सेलीब्रेशन किया। सभी खिलाड़ी जोश में भरे हुए नजर आये और इनके सेलीब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

पाकिस्तानी फैंस लगातार इस वीडियो पर रिएक्शंस दे रहे हैं और इसे सोशल मीडिया हैंडल्स पर शेयर कर रहे हैं। जिस तरह भारत और जिम्बाब्वे के खिलाफ बाबर सेना ने टूर्नामेंट की शुरूआत लगातार दो हार के साथ की थी, ऐसे में फाइनल में पहुंचने के बाद पाकिस्तान टीम का ये सेलीब्रेशन काफी हद तक सही है।

बात करें पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल मैच की, तो सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गये इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने शुरूआत से ही न्यूजीलैंड पर दबाव बनाये रखा और वे इसमें सफल भी रहे। कीवी टीम निर्धारित ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 152 रन ही बना पायी।

डेरिल मिशेल (46) और कप्तान केन विलियमसन (53) के अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना पाया। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी ने 2 और मोहम्मद नवाज ने एक विकेट चटकाया। शादाब खान ने डेवोन कॉन्वे को रन आउट कर चलता किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने 5 गेंद शेष रहते ही जीत हासिल कर ली। बाबर और रिजवान के अर्धशतकों के अलावा मोहम्मद हरिस ने भी 30 रनों की अहम पारी खेली। अब कल पता चलेगा कि पाकिस्तान फाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगा या एक बार फिर फैंस को भारत-पाक मुकाबला देखने को मिलेगा।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *