Hole in The Sun: बाप रे! सूर्य में इतना बड़ा छेद, समा जाएगी 20 धरती, 24 घंटे में कभी भी बंद हो सकती है बिजली

Hole in The Sun: बाप रे! सूर्य में इतना बड़ा छेद, समा जाएगी 20 धरती, 24 घंटे में कभी भी बंद हो सकती है बिजलीHole in The Sun: यूं तो अंतरिक्ष में कई तारे और ग्रह है, लेकिन सबसे ज्‍यादा बड़ा और पास मौजूद तारा सूर्य ही हैं। वैज्ञानिकों ने सूर्य को लेकर एक बेहद ही बड़ी सूचना दी हैं। दरअसल, सूर्य में हमारी पृथ्‍वी से 20 गुना बड़ा छेद हो गया है। आने वाले एक हफ्ते में सूर्य के इस छेद से धरती पर नुकसान पहुंचने की संभावना हैं। वैज्ञानिकों ने बताया कि इस छेद से 1.8 मिलियन mph की स्पीड से तूफ़ान जैसी हवाएं निकल रही है। ये हवाएं जल्द धरती को नुकसान पहुंचा सकती है। इस छेद को, जिसे कोरोनल होल कहा जा रहा है, धरती से बीस गुना बड़ा है। ये सूरज में हुआ अभी तक का दूसरा सबसे बड़ा छेद है।

24 घंटे में पृथ्‍वी पर आ सकती हवाएं (Hole in The Sun)

वैज्ञानिकों ने इस छेद को लेकर आशंका जताई जा रही है कि ये हवाएं जिस तेजी के साथ आ रही हैं। उससे लग रहा है कि अगले 24 घंटे में सूर्य के इस छेद की हवाएं पृथ्वी तक पहुंच सकती है। वैज्ञानिकों की मानें तो हवाओं को रोकने का कोई भी खास इंतजाम अभी नहीं है। हवाओं का क्या असर पड़ेगा इस पर भी कुछ नहीं कहा जा सकता है। मुताबिक़, इससे धरती के मैग्नेटिक फील्ड, सैटेलाइट्स और तकनीक पर असर पड़ेगा।

Hole in The Sun: बाप रे! सूर्य में इतना बड़ा छेद, समा जाएगी 20 धरती, 24 घंटे में कभी भी बंद हो सकती है बिजली
Credit: Source – ndtv

बंद हो सकती हैं बिजली

यदि बात करें साइंटिस्ट्सों की तो आने वाले 24 घंटों में धरती के कई हिस्‍सों में बिजली भी बंद हो सकती हैं। एक्सपर्ट्स ने अब तक सूरज पर अभी तक दो छेद ढूंढे हैं। इसमें से एक पृथ्वी से तीस गुना बड़ा है। इसकी वजह से अमेरिका के एरिज़ोना में रात को आसमान में पर्पल और हरी रोशनी देखने को मिली थी। इसकी वजह से सोलर जी3 स्टॉर्म आया था। इससे कई स्पेसक्राफ्ट ऑपरेशन प्रभावित हुए थे। अब जो दूसरा छेद मिला है, वो पृथ्वी से बीस गुना ज्यादा बड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *