ODI Cricket : वनडे क्रिकेट में इन तीन भारतीय सलामी बल्लेबाजों के आंकड़ों पर डालें एक नजर
ODI Cricket : भारत के मौजूदा वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया की कमान नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में शिखर धवन के हाथों में हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में शिखर धवन ने शानदार पारी खेली थी। उन्होंने 97 रन बनाये थे। वे महज तीन रनों से शतक बनाने से चूक गये। वहीं, शिखर धवन के इस प्रदर्शन को देखते हुए एक बार फिर उनका कंपैरिजन रोहित शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग से किया जाने लगा है। आइये जानते हैं वनडे क्रिकेट (ODI Cricket) में क्या कहते हैं इन तीनों खिलाड़ियों के आंकड़े….

ODI Cricket : ये है वो तीन खिलाडी
- वीरेंद्र सहवाग
दिग्गज पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग की बल्लेबाजी का एक वक्त पर कोई जवाब नहीं था। इनको गेंद डालने वाला गेंदबाज भी सोचता था कि उसकी अगली गेंद पर चौका पड़ेगा या छक्का। विरेंद्र सहवाग ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर के दौरान 214 वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। सलामी बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने इन वनडे मुकाबलों में 7,518 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 36.49 का रहा। इसमें 14 शतक शामिल थे। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 214 रहा। - रोहित शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा टीम के लिये ओपनिंग भी करते हैं। उनकी बल्लेबाजी शानदार होती है। अब तक रोहित शर्मा ने 149 वनडे (ODI Cricket) मैचों में टीम इंडिया के लिये ओपनिंग की है। इन मैचों में उन्होंने 56.55 के औसत से कुल 7,409 रन अपने खाते में दर्ज कर लिये हैं। इस दौरान उन्होंने 27 शतक ठोके और उनका वेस्ट स्कोर 246 रहा। - शिखर धवन
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में शिखर धवन वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कमान संभाल रहे हैं। पहले वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने शानदार पारी खेल टीम इंडिया की जीत पक्की की थी। शिखर धवन अब तक के अपने इंटरनेशनल करियर में 152 वनडे मैच खेल चुके हैं। इन मुकाबलों में उन्होंने कुल 6,422 रन बना लिये हैं। इस दौरान उनका औसत 45.54 का रहा है। वनडे में अब तक 17 शतक लगा चुके शिखर धवन का बेस्ट स्कोर 143 है।