NZ vs SL: टी-20 वाला रोमांच टेस्ट मैच में , न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को दी मात
NZ vs SL: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट हारा श्रीलंका. लेकिन कीवी टीम की इस जीत से टीम इंडिया को सबसे ज्यादा खुशी होगी, क्योंकि टीम इंडिया न्यूजीलैंड पर जीत के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) के फाइनल में पहुंच गई है.
न्यूजीलैंड ने आखिरी ओवर में मैच जीत लिया
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया टेस्ट मैच किसी वनडे और टी20 मैच से कम नहीं था. क्योंकि ये मैच आखिरी ओवर तक पहुंचा था. लेकिन कीवी बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम को जीत दिला दी. न्यूजीलैंड के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज और पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने शानदार शतक जड़ा. लेकिन इस मैच को देखकर लोगों की सांसें थम गईं।
India have qualified for the World Test Championship final!
They'll take on Australia at The Oval for the #WTC23 mace!
More: https://t.co/75Ojgct97X pic.twitter.com/ghOOL4oVZB
— ICC (@ICC) March 13, 2023
कैन विलियमसन ने मैच जिताया
न्यूजीलैंड ने पहला मैच 2 विकेट से जीता । लेकिन कीवी टीम की जीत का श्रेय कैन विलियमसन को जाता है. विलियम्सन ने दूसरी पारी में 194 गेंद पर 121 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 1 शानदार छक्का लगाया। जिससे मैच अंत तक चला गया, लेकिन जीत न्यूजीलैंड की हुई।
यह था मैच का हाल
आपको बता दें कि यह टेस्ट मैच काफी रोमांचक रहा था। श्रीलंका ने पहली पारी में 355 रन बनाए, जिसके जवाब में डेरेल मिचेल के शानदार शतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने 373 रन बनाकर श्रीलंका को 18 रन की बढ़त दिला दी। जवाब में श्रीलंका ने दूसरी पारी में शानदार वापसी करते हुए न्यूजीलैंड को जीत के लिए 284 रनों का लक्ष्य देते हुए 302 रन बनाए। जहां मैच के आखिरी दिन न्यूजीलैंड ने आखिरी ओवर में 285 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.
इस जीत के साथ डब्ल्यूटीसी 2023 की सीरीज भी साफ हो गई है और अब डब्ल्यूटीसी का फाइनल ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होगा।
डब्ल्यूटीसी फाइनल में टीम इंडिया, अहमदाबाद टेस्ट खत्म होने से पहले अच्छी खबर मिली