NZ vs IND : न्यूजीलैंड दौरे पर करेंगे आराम ये मुबई इंडियंस कप्तान और ये अनुभवी बल्लेबाज , सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने सुनाया
NZ vs IND : आगामी न्यूजीलैंड दौरे से भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल को आराम दिया गया है। इस दौरे पर टीम इंडिया को 3 मैचों की वनडे सीरीज के साथ इतने ही टी20 मैच खेलने हैं.

31 अक्टूबर की शाम को बीसीसीआई ने दोनों सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान भी कर दिया है. जिसमें सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित और राहुल को आराम दिया गया है. जिसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर करना शुरू कर दिया है.
रोहित शर्मा और केएल राहुल को न्यूजीलैंड दौरे से आराम
इस समय भारतीय टीम की बल्लेबाजी की धुरी रोहित शर्मा और केएल राहुल बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. फिलहाल दोनों खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजूद हैं। जिसमें से रोहित ने अब तक 3 मैचों में नीदरलैंड के खिलाफ केवल एक अर्धशतक बनाया है, जबकि केएल राहुल लगातार फ्लॉप रहे हैं।
वर्ल्ड कप के बड़े मंच पर इन दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन से फैंस काफी निराश हैं, साउथ अफ्रीका से मिली हार से ये आग और भी भड़क गई है. वहीं, 31 अक्टूबर की शाम जब खबर आई कि रोहित और राहुल को न्यूजीलैंड दौरे से आराम दिया गया है तो फैंस का गुस्सा भड़क गया। कई समर्थकों ने तो यहां तक कह दिया है कि वे देश के मुकाबले भारत के खिलाफ आईपीएल खेलने पर ज्यादा ध्यान देते हैं।
सोशल मीडिया पर फैंस ने किया तंज
Rohit Sharma और विराट कोहली IPL के पूरे के पूरे 14 matches खेल सकते है !
— Ajinkya Ajit Patil (@Ajinky__patil) October 31, 2022
But international Back to Back series नहीं खेल सकते !
बिना वजह से Rest दिया जाता है 😫 !
Wah 👏 @BCCI
Rishabh
Dinesh Kartik
Umran Malik #MSDhoni
Jadeja
explain Kl Rahul –
— Crazy17 (@Crazy0770563731) October 31, 2022
Injury material
Ipl ( injury hote hue bhi khel lega )
Destroy minnows
Lol against quality bowlers
Important matches mai 1 over se pehle hi khatam
Statpadding ke real king
Jab jab run banaate hai
90% toh team ki haar paki hai #statpadderRahul
KHEL : दिनेश कार्तिक से काफी खफा है ये पूर्व भारतीय ओपनर , कहा- ऑस्ट्रेलिया में कब खेला था आखिरी मैच