अजीबो-गरीब शौक रखने वाली नीता अम्बानी सुबह उठते ही पीती है जिस कप में चाय, उसकी कीमत सुन उड़ जायेगे आपके होश

Lifestyle Of Neeta Ambani: अजीबो-गरीब शौक रखने वाली नीता अम्बानी सुबह उठते ही पीती है जिस कप में चाय, उसकी कीमत सुन उड़ जायेगे आपके होश। अजीबोगरीब शौक रखने वाली नीता अंबानी ने एक इंटरव्यू में अपने शौक के बारे में बताया था। वह दिन की शुरुआत एक कप चाय के साथ करती है और उसका कप को जापान की सबसे पुरानी नोरिटेक क्रॉकरी ने बनाया गया है। इस कप की खास बात यह है कि इसमें गोल्ड की बॉर्डर लगी हुई है। नीता अंबानी के पास इसके 50 पीस का सेट रखा हुआ है, जिसकी कीमत लगभग ₹100000000, मतलब नीता अंबानी 3 लाख के कप में चाय पीती है।

नीता अंबानी के पास है ब्रांडेड घड़ियों का कलेक्शन

maxresdefault 2023 03 28T191609.035

चाय के कप के साथ-साथ नीता अंबानी के पास है कई ब्रांडेड वॉचेस का कलेक्शन जिसकी कीमत सुन आपके क्या सभी के उड़ जायेगे होश। नीता अंबानी ब्रांडेड वॉच की भी शौक़ीन हैं। उनके वॉच कलेक्शन में बुल्गारी, कार्टियर, राडो, गुची, केल्विन केलिन और फोसिल जैसे ब्रांड शामिल हैं। इन ब्रांड्स के घड़ियों की कीमत डेढ़ से दो लाख रूपए से शुरू होती है।

हीरे मोती से जड़े बैग्स का रखती है कलेक्शन

thegyantvs 23 1

नीता अंबानी के बैग्स का कलेक्शन भी लाजवाब है। उनकी ज्वैलरी तो हीरे की होती ही है, उनके बैग में भी हीरे जड़े होते हैं। दुनिया के सबसे महंगे ब्रांड्स के हैंडबैग्स जैसे चनेल, गोयार्ड और जिम्मी चू केरी उनके कलेक्शन में शामिल है। ज्यादातर फंक्शन में नीता अंबानी ज्यूडिथ लाइबर के गैनिश क्लच के साथ देखी जाती है। इन छोटे साइज के क्लच पर हीरे जड़े होते हैं। इनकी कीमत 3-4 लाख से शुरू होती है।

एक बार पहने हुए जूते नहीं करती रिपीट

Untitled design 2021 11 08T125314.528

नीता अंबानी को स्टाइलिश जूतों का बेहद शौक है। एक इंग्लिश अखबार के मुताबिक, नीता अंबानी की ड्रेस, उनके जूते कभी भी रिपीट नहीं होते हैं। उनके पास पेड्रो, गार्सिया, जिम्मी चू, पेलमोड़ा, मार्लिन ब्रांड के जूते और सैंडल हैं। इन सभी ब्रांडस के जूतों की शुरुआत ही एक लाख से होती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *