खेत में पत्नी Aamrapali को परेशान करते दिखें Nirahua, एक्ट्रेस को आया भयंकर गुस्सा
Nirahua – Aamrapali Romance Video: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) और मशहूर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) की जोड़ी को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी सोशल मीडिया पर आग लगा देती है। निरहुआ और आम्रपाली के सॉन्ग आये दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते ही रहते हैं। निरहुआ और आम्रपाली का एक पुराना गाना यूट्यूब पर छाया हुआ है।
इस गाने का टाइटल ‘सटल सटल सलवार पहीर के’ (Satal Satal Salwar Pahir Ke) है। गाने में निरहुआ एक्ट्रेस आम्रपाली को खेत में तंग करते हुए दिख रहे हैं। निरहुआ दरोगा बन आम्रपाली को जबरन परेशान करते हुए नजर आ रहे हैं।
निरहुआ का ये गाना फिल्म MOKAMA 0 Km का है। गाने में आप देख सकते हैं कि आम्रपाली एक्टर निरहुआ से पीछा छुड़ाती हुईं नजर आ रही हैं। मगर निरहुआ हैं कि लफंडर की तरह खेत में एक्ट्रेस के पीछे – पीछे घूमते हुए नजर आ रहे हैं। गाने को निरहुआ और आम्रपाली पर फिल्माया गया है। गाने में आम्रपाली सलवार शूट में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं।
आपको बता दें कि ‘सटल सटल सलवार पहीर के’ गाने को मोहन राठौर (Mohan Rathod) ने आवाज दी है, जबकि इसके बोल श्याम देहाती (Shyam Dehati) ने लिखे हैं और Rajesh Rajnish ने गाने को संगीत दिया है। फिल्म में दिनेश लाल यादव (निरहुआ), आम्रपाली दुबे, सुशील सिंह, अंजना सिंह, संजय पांडे, मनोज टाइगर, प्रकाश जैस अहम भूमिका निभाते हुए नजर आये हैं।
फिल्म के Director Santosh Mishra जी हैं। गाने को Worldwide Records Bhojpuri नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। सॉन्ग को खबर लिखें जाने तक 980,429 से अधिक बार देखा जा चुका है। गाने को खेत में ही शूट किया गया है। गाने के वीडियो में निरहुआ और आम्रपाली की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है।