वाइफ Aamrapali को गुस्सा दिलाते दिखें Nirahua, सरेआम करने लगे ऐसी हरकत
Aamrapali – Nirahua Romance Video: भोजपुरी फिल्मों की सबसे सुपरहिट जोड़ी आम्रपाली दुबे (aamrapali dubey) और दिनेश लाल यादव निरहुआ (dinesh lal yadav nirahua) का एक के बाद एक गाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। अब निरहुआ और आम्रपाली का भोजपुरी गाना ‘बिल के पीछे पड़ गईल बा’ (bil ke peechhe pad gayile) दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।
इस गाने में आम्रपाली एक्टर निरहुआ पर गुस्सा करती हुईं नजर आ रही हैं। सॉन्ग में निरहुआ एक्ट्रेस आम्रपाली को परेशान करते हुए दिख रहे हैं। निरहुआ का ये गाना उनकी Nirahua Chalal Sasural 2 का है। गाने के वीडियो में निरहुआ और आम्रपाली के बीच हो रहे नोक – झोक को खूब पसंद भी किया जा रहा है।
आपको बता दें कि गाने को निरहुआ और इंदु सोनाली (indu sonali) ने गाया है, जबकि इसके बोल श्याम देहाती (shyam dehati) ने लिखे हैं। गाने को म्यूजिक Om Jha ने दिया है। गाने को Worldwide Records Bhojpuri नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। गाने को अभी तक 10,239,405 से अधिक बार देखा जा चुका है।
फिल्म में दिनेश लाल यादव, आम्रपाली दुबे, अवधेश मिश्रा, सुशील सिंह, मनोज टाइगर, अनूप अरोड़ा, प्रकाश जैस, माया यादव, किरण यादव, शकीला मजीद, सुबोध सेठ, गोपाल राय अहम भूमिका निभाते हुए नजर आये हैं।
इस वीडियो में निरहुआ और आम्रपाली को आप खुलेआम में रोमांस करते देख सकते हैं। ये वीडियो फैन्स का ध्यान खींच रहा है। निरहुआ और आम्रपाली के बोल्ड और सेंसुअस डांस मूव्स इंटरनेट का तापमान बढ़ा रहे हैं। ‘बिल के पीछे पड़ गईला’ गाने में आम्रपाली वेस्टर्न आउटफिट में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने पिंक कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई है जिसमें वह दिलकश लग रही हैं। वहीं निरहुआ भी नीले रंग का सूट पहने किसी बॉलीवुड सेलेब्रिटी से कम नहीं लग रहे हैं।