निकोलस पूरन ने अपनी बल्लेबाजी से मचाया कोहराम, मात्र 28 गेंदों में ठोक दिए 91 रन, छक्के-चौकों की लगा दी झड़ी

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के तूफानी विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन वर्तमान में अपनी टीम के कप्तान है। पूरन की अगुवाई में वेस्टइंडीज की टीम अभी तक कुछ ख़ास कमाल दिखाने में सफल नहीं रही है, लेकिन उस दौरान कई बार पूरन ने अपने बल्ले से वो कारनामा किया है, जिसके बारे में शायद ही किसी ने पहले कभी सोचा होगा।

निकोलस पूरन

वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीन वनडे मैचों की सीरीज के अंतिम मैच में निकोलस पूरन कीवी टीम के गेंदबाजों को रिमांड पर ले लिया था। क्योंकि उस दौरान पूरन चौके कम और छक्के ज्यादा लगा रहे थे। निकोलस पूरन को लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए जाना जाता है, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की है वो तारीफ़ करने योग्य है।

फॉर्म में लौटा मुंबई इंडियंस का विकेटकीपर, 6 छक्के लगाने से चुका, मात्र 14 गेंदों में ठोका 46 रन

फॉर्म में लौटा निकोलस पूरन

वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच तीन ओडीआई मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला केंगिस्टन ओवल में खेला गया, जिसमे वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 301 रनों का स्कोर खड़ा किया। उस दौरान कायल मेयर्स ने 110 गेंदों पर सबसे अधिक 105 रन बनाए।

उसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए कप्तान निकोलस पूरन का जलवा देखने को मिला। उस मुकाबले में पूरन ने 91 रनों की विस्फोटक पारी खेली है, जिसमे उनके बल्ले से सिर्फ 4 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले हैं। इस विस्फोटक पारी के दौरान पूरन ने कुल 55 गेंदे खेली है, लेकिन उस दौरान उन्होंने बल्ले से सिर्फ 28 गेंदों पर रन बनाया। तो चलिए अब हम आगे जानते हैं कि ऐसा कैसे हुआ?

मात्र 28 गेंदों में ठोका 91 रन

निकोलस पूरन उस मुकाबले में 4 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के की मदद से 13 गेंदों पर 70 रन ठोक दिए। इसके अलावे उन्होंने 6 डबल से 12 और 9 सिंगल की मदद से 9 रन बनाए। इन सभी को जोड़ दें तो निकोलस पूरन ने 91 रन बनाने के लिए सिर्फ 28 गेंदों का सहारा लिया। इसके अलावे उन्होंने 27 गेंद डॉट खेली है, जिस पर कोई रन नहीं बना।

आखिरकार बीसीसीआई ने किया इंसाफ, 162 की औसत से रन बनाने वाले खिलाड़ी को दिया मौका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *