अनुपमा की डूबती नैय्या संभालने के लिए धाकड़ एंट्री मारेंगी नीना गुप्ता! अटकलों के बीच सामने आया सच

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है। शो में अनुज और अनुपमा के बीच दूरियां इतनी बढ़ गई हैं कि दोनों एक-दूसरे से अलग तक हो चुके हैं। ‘अनुपमा’ का करंट एपिसोड देख दर्शकों का भी दिमाग खराब हो रहा है। इन सबके बीच ही ‘अनुपमा’ को लेकर खबर आ रही थी कि जल्द ही शो में नीना गुप्ता और किरण खेर एंट्री कर सकती हैं।

वह ‘अनुपमा’ में कैमियो करेंगी और अनुपमा की मदद करेंगी। अब इन अटकलों पर खुद बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने चुप्पी तोड़ी है और मामले की सच्चाई भी बताई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘अनुपमा’ को लेकर कहा जा रहा था कि नीना गुप्ता और किरण खेर बतौर राजनेता ‘अनुपमा’ में कदम रखेंगी।

वह शो में अनुपमा को सही राह दिखाएंगी और खुद के दमपर जीने वाली सशक्त महिला का पाठ पढ़ाएंगी। इस बात से ‘अनुपमा’ के दर्शकों की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई थी। हालांकि जब नीना गुप्ता से इस बारे में सवाल किया गया तो उनका रिएक्शन बिल्कुल अलग ही था। नीना गुप्ता ने इस बात को अफवाह बताया और कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं मालूम है।

‘अनुपमा’ में एंट्री की सवाल पर जवाब देते हुए नीना गुप्ता ने कहा, “मुझे इस बारे में कुछ नहीं मालूम। पता नहीं ये कहानियां कहां से आ रही हैं। लेकिन ये बात बिल्कुल भी सच नहीं है।” बता दें कि ‘अनुपमा’ टीवी का सबसे टॉप सीरियल माना जाता है। बीते कई वक्त से इसने टीआरपी लिस्ट में नंबर वन पर जगह बनाई हुई है। हालांकि करंट ट्रैक के कारण इसकी रेटिंग में थोड़ी गिरावट देखने को मिली थी।

‘अनुपमा’ में जहां अनुज छोटी से मिलने के लिए माया के घर पहुंच गया है तो वहीं अनुपमा भटकते हुए अपनी मां के पास जा पहुंची है। इस चीज को लेकर दर्शक भी परेशान हो गए हैं। उन्होंने मेकर्स पर नाराजगी जाहिर की, साथ ही दर्शकों को डिप्रेशन में डालने का आरोप भी लगाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *