एमएसधोनी और रोहित शर्मा सबको पछाडते हुए Tim Southee के नाम दर्ज हुआ महारिकॉर्ड
इंग्लैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दौरान न्यूजीलैंड के टेस्ट कप्तान Tim Southee द्वारा एक के बाद एक कई रिकॉर्ड कायम किए जा रहे हैं। जहां खेल के पहले दिन टिम साउदी 700 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे कर न्यूजीलैंड के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने, वहीं खेल के तीसरे दिन न्यूजीलैंड की पहली पारी में गेंदबाजी के बाद उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उसके साथ ही उन्होंने 103 पर 7 विकेट गंवाने के बाद आठवें विकेट के लिए 98 रन टॉम ब्लंडेल के साथ बनाए। टेस्ट मैच में टी20 वाली बेहतरीन पारी खेल कर उन्होंने धुआंधार प्रदर्शन किया और कई रिकॉर्डो को तोड़ते हुए आगे निकल गए।
टिम साउदी ने बनाया शानदार रिकॉर्ड
49 गेंदों पर यह आलराउंडर खिलाड़ी 73 रनों की बेहतरीन पारी खेलते हुए 4 चौके और 6 छक्के जड़ने में कामयाब रहा। उन्होंने टेस्ट करियर में अब अपने 82 छक्के पूर्ण कर लिए हैं। अपने ताबड़तोड़ प्रदर्शन के चलते वह एमएस धोनी (78), सचिन तेंदुलकर (69) रोहित शर्मा (68) और कपिल देव (61) जैसे सर्वश्रेष्ठ भारतीय खिलाड़ियों को पीछे छोड़ गए। टिम साउदी ओवर ऑल टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की सूची में 11वें स्थान पर शामिल हो गए हैं। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स जिनके नाम 109 छक्के बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है, इस लिस्ट में टॉप पर काबिज है।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी
टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों में बेन स्टोक्स (109) ब्रैंडन मैकुलम (107) एडम गिलक्रिस्ट (100) क्रिस गेल (98) जैक कैलिस (97) वीरेंद्र सहवाग (91) के नाम दर्ज हैं।
न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक विकेट साउदी के नाम दर्ज
दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 1 विकेट लेने के साथ अपने 700 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे करने में कामयाब रहे। इसी के साथ यह ऑलराउंडर खिलाड़ी न्यूजीलैंड का सबसे अधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज बन गया था। आइए जानते हैं, न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल खिलाड़ियों में टिम साउदी (700) डेनियल विटोरी (696) रिचर्ड हेडली (589) ट्रेंट बोल्ट (578) क्रिस केनर्स (419) के नाम शामिल है।
Read Also:-WPL 2023 : यूपी वारियर्स ने चुनी अपनी टीम, किया कप्तान और उपकप्तान का ऐलान