आईपीएल में ठोके हैं सबसे ज्यादा रन, फिर भी टीम इंडिया में नहीं मिला मौका, लिया संन्यास
टी-20 क्रिकेट में भारत के लिए पहला अर्धशतक जड़ने वाले और 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप विजेता टीम इंडिया का अहम हिस्सा रहे दिग्गज क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने बुधवार को खेल के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास का ऐलान कर दिया है। साल 2015 के बाद से उथप्पा टीम इंडिया में शामिल होने का इंतजार कर रहे थे। गत सोमवार को बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड की घोषणा की थी, जिसके एक दिन बाद ही उथप्पा ने अपने संन्साय का ऐलान कर दिया है।

सात सालों से नहीं खेला इंटरनेशनल मैच
साल 2015 के बाद से रॉबिन उथप्पा ने भारत की तरफ से कोई भी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है। बुधवार, 14 सितंबर की शाम रटबिन उथप्पा ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से एक ट्वीट के जरिये अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है “अपने देश और राज्य कर्नाटक को रिप्रेजेंट करना मेरे लिये सोभाग्य की बात रही। जैसा कि हर अच्छी चीज का एक अंत आता है और मै तहे दिल से भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान करता हूं। सभी का शुक्रीया”। साथ ही में उथप्पा ने एक हार्ट इमोजी लगायी है।
अपने इस ट्वीट में रॉबिन उथप्पा ने भारतीय जर्सी में अपनी एक तस्वीर और दो नोट्स शेयर किये हैं, जिनमें उथप्पा ने अपने क्रिकेट जर्नी के दौरान उनसे जुड़े हुए और उनके सहयोगियों को धन्यवाद दिया है।
उथप्पा आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिये खेल चुके हैं। इस खिलाड़ी ने अपना इंटरनेशनल वनडे डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ किया था। भारत के लिये उथप्पा 46 वनडे मैचों में 934 रन बना चुके हैं, जबकि 13 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में उनके बल्ले से 249 रन निकले।
आईपीएल के 9वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में खेलने का मौका उथप्पा को कभी मिला ही नहीं। आईपीएल के कुल 205 मुकाबलों में रॉबिन उथप्पा ने 4,952 रन बनाये हैं, जिसके साथ ही वे इस लीग के 9वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।