MLA Nilay Daga : 11 मंदिरों में नया ध्वज समर्पित कर नूतन वर्ष का अभिनंदन करेंगे विधायक निलय डागा

बैतूल। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा गुड़ी पड़वा पर 22 मार्च बुधवार को नवसंवत्सर हिंदू नव वर्ष का आरंभ हो रहा है। इस शुभ अवसर पर कांग्रेस विधायक निलय विनोद डागा वैदिक परंपरा से नव वर्ष का अभिनंदन करेंगे। वे शहर के 11 हनुमान मंदिरों में ध्वाजा समर्पित कर गुढ़ी पाढ़वा, चैत्र, हिंदू नववर्ष का स्वागत करेंगे।

उल्लेखनीय है कि विक्रम संवत 2080 को लेकर जहां सनातनियों में भारी उत्साह है, वहीं शहर के मंदिरों में भी व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई है। इसी तरह हिंदू नववर्ष को लेकर कांग्रेस विधायक द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारी की है। दरअसल, सनातन धर्म के मुताबिक चैत्र माह को धार्मिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण माना गया है। इस माह में ही हिंदू नववर्ष का आगमन भी होता है। इस हिसाब से यह माह हिंदू नववर्ष का पहला महीना भी होता है।

सांस्कृतिक धरोहर को बचाने वाला पुण्य दिवस है नवसंवत्सर

विधायक निलय डागा ने कहा कि आने वाली पीढ़ी को यह बताना जरूरी है कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन ही हिंदू नव वर्ष की शुरुआत होती है। नव संवत्सर सांस्कृतिक धरोहर को बचाने वाला पुण्य दिवस है, लेकिन लोग अपनी संस्कृति को भूलते जा रहे हैं। जिस अंग्रेज को भारत से भगाने के लिए लाखों लोगों ने अपने प्राण न्योछावर कर दिए, उसी अंग्रेज के नया साल को मनाने की परंपरा हावी है। एक जनवरी को कोई ऐसा काम नहीं हुआ जिसके लिए उस तिथि को याद किया जाए। उन्होंने कहा कि अपनी संस्कृति को बचाने के लिए सचेत होने की आवश्यकता है।

इसी उद्देश्य से वह शहर में 11 मंदिरों में ध्वजा समर्पित कर गुढ़ी पाढ़वा, चैत्र, हिंदू नववर्ष का स्वागत करेंगे। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि सूर्य की प्रथम किरण के साथ अपने अपने घरों में और मंदिरों में नव वर्ष का स्वागत करें, मेरी और मेरे परिवार की ओर से आप सभी को नूतन वर्ष के आगमन की ढेरों बधाइयाँ।

इन मंदिरों में पहुंचेंगे विधायक

विधायक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार विधायक निलय विनोद डागा 22 मार्च से प्रारंभ होने वाले गुढ़ी-पाढ़वा हिंदू नववर्ष की शुरूआत शहर के 11 मंदिरों में पूजा अर्चन के साथ ध्वज समर्पित कर करेंगे। वे प्रात: 7:45 बजे बजरंग मंदिर अखाड़ा चौक टिकारी के लिए बसोड़ी मोहल्ले से पैदल ध्वज लेकर अखाड़ा मंदिर जायेंगे। जहां वे पूजा अर्चन कर ध्वज समर्पित करेंगे।

इसके पश्चात 8:30 बजे मोतीवार्ड स्थित हनुमान मंदिर बड़ वाले बाबा में पुरोहित डेरी से पैदल पहुँचकर, प्रात: 8:45 बजे बड़ माता मंदिर अर्जुनवार्ड, प्रात: 9 बजे हनुमान मंदिर हमलापुर स्कूल के पास, प्रात: 9:15 माता मंदिर काली चट्टान, प्रात: 9:30 बजे शिवमंदिर विनोबा वार्ड, प्रात: 10:15 बजे माता मंदिर लोहिया वार्ड शंकर नगर, प्रात: 10:30 बजे बिजासनी माता मंदिर गंज, प्रात: 10.45 बजे मातामंदिरगंज पेट्रोलपंप मेकेनिक चौक, प्रात: 11:00 बजे हनुमान मंदिर भगतसिंह वार्ड तलैया मोहल्ला सदर वार्ड में, प्रात: 11:15 बजे हनुमान मंदिर इंदिरा वार्ड मुन्ना रघुवंशी के घर पास सदर में ध्वज अर्पण करेंगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *