मार्कस स्टोइनिस के तूफान में उड़ी श्रीलंका की टीम, मैच में बने 15 वर्ल्ड रिकॉर्ड, स्टोइनिस-फिंच ने रचा इतिहास

वर्ल्ड कप 2022 का 19वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच पर्थ में खेला गया है, जिसमे कंगारू टीम को 7 विकेट से बड़ी जीत मिली है। उस मैच में श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई 20 ओवर में 157 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जिसमे उनकी टीम की तरफ से पथुम निसांका सबसे अधिक 40 रन बनाए हैं। इसके अलावा चरिथ असलंका के बल्ले से भी 38 रन निकले हैं।

ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका

158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम मात्र 16.3 ओवर में मैच जीत लिया। उस दौरान कंगारू टीम की तरफ से मार्कस स्टोइनिस ने सिर्फ 18 गेंदों में 59 रनों की नॉट आउट पारी खेली है। इसके अलावा कप्तान एरोन फिंच भी 31 रन बनाए हैं। उस मैच में दोनों टीमों के कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन रिकॉर्ड बनाया है तो चलिए अब हम उसके बारे में जानते हैं।

1. मार्कस स्टोइनिस इस मुकाबले में मात्र 17 गेंदों पर अर्द्धशतक पूरा किया है। इसी के साथ वो ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्द्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

2. इस तूफानी पारी के बाद मार्कस स्टोइनिस टी20 वर्ल्ड कप में सबसे तेज अर्द्धशतक जड़ने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। साल 2007 में युवराज सिंह 12 गेंदों पर अर्द्धशतक पूरा किया था। उसके बाद 2014 में स्टीफन मायबर्ग ने 17 गेंदों पर अर्द्धशतक पूरा किया था, लेकिन अब मार्कस स्टोइनिस भी 17 गेंदों में अर्द्धशतक ठोक दिया है।

3. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने 42 गेंदों पर अर्द्धशतक लगाया है। इसी के साथ वो टी20 वर्ल्ड कप में सबसे धीमी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मैच में फिंच का स्ट्राइक रेट मात्र 73.81 का रहा है।

4. कप्तान एरोन फिंच इस मुकाबले में एक छक्के की मदद से 31 रनों की नॉट आउट पारी खेली है। इसी के साथ अब वो दुनिया के पहले ऐसे ओपनर बन गए हैं, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में सबसे धीमी पारी खेलकर नॉट आउट रहे हैं।

5. इस मुकाबले में 59 रनों की नॉट आउट पारी के दौरान मार्कस स्टोइनिस ने 6 गगनचुंबी छक्का लगाया है, इसी के साथ वो टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे अधिक छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

6. श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज वानिंदु हसरंगा इस मैच में सिर्फ 3 ओवर में 51 रन लुटा दिए हैं। अब वो टी20 वर्ल्ड कप के एक मुकाबले में श्रीलंका की तरफ से सबसे अधिक रन लुटाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

7. वानिंदु हसरंगा ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध इस मैच में तीन ओवर गेंदबाजी करते दिखे हैं और उस दौरान उन्होंने 17 की इकॉनमी से रन खर्च किया है। इसी के साथ वो टी20 वर्ल्ड कप के एक मैच में सबसे ज्यादा इकॉनमी से रन खर्च करने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

8. मार्कस स्टोइनिस इस मुकाबले में 6 गगनचुंबी छक्का लगाया है, इसी के साथ उन्होंने अपने टी20 करियर के एक मैच में सबसे अधिक छक्का लगाया है। इससे पहले 2021 में उनके बल्ले से न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 5 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले थे।

9. मार्कस स्टोइनिस इस मैच में 17 गेंदों पर अर्द्धशतक जड़ते ही दुनिया के आठवें ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 17 गेंदों पर अर्द्धशतक जड़ने का कारनामा किया है।

10. मार्कस स्टोइनिस इस मैच में 6 छक्के जड़ते ही ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टी20 वर्ल्ड कप के एक मैच में सबसे अधिक छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

11. ग्लेन मैक्सवेल इस मुकाबले में 23 रन बनाए हैं, इसी के साथ वो टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में क्विंटन डी कॉक से आगे निकल गए हैं। डी कॉक टी20 में 2079 रन बनाए हैं, लेकिन अब मैक्सवेल के नाम कुल 2093 रन हो गए हैं।

12. इस मैच में मिचेल मार्श के बल्ले से 17 रन निकले हैं, इसी के साथ टी20 में वो सबसे अधिक रन बनाने के मामले में कुसल मेंडिस से आगे निकल गए हैं। मेंडिस टी20 में 1012 रन बनाए हैं, लेकिन अब मार्श 1014 रन बना चुके हैं।

13. पाथुम निसंका इस मैच में 40 रनों की पारी खेली है, इसी के साथ टी20 में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में गौतम गंभीर से आगे निकल गए हैं। गंभीर टी20 में 932 रन बनाए हैं, लेकिन अब निसंका के नाम 938 रन हो गए हैं।

14. इस मैच में मिचेल स्टार्क एक विकेट झटके हैं, इसी के साथ टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में उन्होंने जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दिया है। बुमराह टी20 में 70 विकेट लिया है, लेकिन अब स्टार्क 71 विकेट ले चुके हैं।

15. जोश हेजलवुड भी इस मैच में एक विकेट चटकाया है, इसी के साथ टी20 में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में वो इमाद वसीम से आगे निकल गए हैं। इमाद टी20 में 55 विकेट चटकाया है, लेकिन अब हेजलवुड के नाम 56 विकेट हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *