LSG vs GT : आज लखनऊ के कप्तान केएल राहुल रचेंगे इतिहास, बनाएंगे बड़ा रिकॉर्ड, कई दिग्गजों को छोड़ेंगे पीछे
लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) टीम के कप्तान केएल राहुल आईपीएल 2022 का अपना पहला मुकाबला गुजरात सुपरजाइंट्स (GT) के विरुद्ध खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वहीं गुजरात के लिए भी यह मुकाबला आईपीएल के 15वें सीजन का पहला मैच होने वाला है। एलएसजी और जीटी की फ्रेंचाइजी के लिए यह आईपीएल का पहला सीजन है, इस वजह से बहुत सारे फैंस की नजर इन दोनों टीमों के ऊपर होगी। क्योंकि लखनऊ और गुजरात के पास कई बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद है।
गुजरात टीम के कप्तान केएल राहुल आईपीएल के पिछले कुछ सीजन से लगातार अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, जिस वजह से उन्होंने पिछले साल कई शानदार पारियां खेली थी। इस वजह से राहुल के चाहने वाले उम्मीद कर रहे होंगे कि इस बार भी वो शानदार बल्लेबाजी करे, ताकि लखनऊ सुपर जाइंट्स आईपीएल के अपने पहले सीजन में खिताब जीत सके। केएल राहुल गुजरात के खिलाफ पहले मैच में कई बड़े रिकॉर्ड बना सकते हैं, जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे। इसी वजह से हमने इसके बारे में आगे बताया है।
केएल राहुल रच सकते हैं इतिहास
आपको अच्छी तरह मालूम होगा कि लखनऊ सुपर जाइंट्स आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी है और उन के लिए सबसे पहले केएल राहुल को कप्तानी करने का मौका मिला है। अगर राहुल अपनी कप्तानी में गुजरात सुपरजाइंट्स के खिलाफ लखनऊ को जीत दिलाने में सफल होते हैं तो इस लीग में एलएसजी को डेब्यू मैच में जीत दिलाने वाले वो पहले कप्तान बन जाएंगे।
बतौर कप्तान डेब्यू मैच में अर्द्धशतक
हम सब जानते हैं कि लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए केएल राहुल को कप्तानी करने का मौका मिला है, अगर गुजरात के खिलाफ डेब्यू मैच में राहुल अर्द्धशतक लगाते हैं वो ऐसा करने वाले वो एलएसजी के पहले कप्तान बन जाएंगे। टी-20 क्रिकेट में जिस तरह राहुल बल्लेबाजी करते हैं उससे साफ है कि आज के मैच में उनका बल्ला अवश्य चलेगा।
आईपीएल में तीन शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज
इंडियन प्रीमियर लीग में केएल राहुल 94 मैचों की 85 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 47.43 की शानदार औसत और 136.38 की अच्छी स्ट्राइक रेट के साथ 3273 रन बनाए हैं, जिसमे उन्होंने 27 अर्द्धशतक और 2 शतक लगाया है। अगर आज राहुल गुजरात के खिलाफ अर्द्धशतक जड़ने में सफल होते हैं तो इस लीग में वो तीन शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। इससे पहले आईपीएल में एबी डी विलियर्स और संजू सैमसन ने 3-3 शतक लगाया था।
अर्द्धशतक के मामले में कर सकते हैं रहाणे की बराबारी
केकेआर टीम के सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे आईपीएल में 152 मैचों की 142 पारियों में टोटल 28 अर्द्धशतक लगाए हैं। वहीं लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान केएल राहुल इस लीग में 94 मैचों की 85 पारियों में कुल 27 अर्द्धशतक लागए हैं। अगर आज राहुल गुजरात सुपरजाइंट्स के खिलाफ अर्द्धशतक जड़ने में सफल होते हैं तो इस मामले में अजिंक्य रहाणे की बराबारी कर लेंगे।