युजवेंद्र चहल के लिए खतरा बने कुलदीप यादव, पर्पल कैप के लिए मचा घमाशान, देखें पर्पल कैप सूची के टॉप-10 गेंदबाज
भारतीय स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव आईपीएल के 15वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं और हर मैचों में अपनी टीम के लिए अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। इस वजह से कुलदीप एक बार फिर टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आ सकते हैं, क्योंकि उन्होंने इस वर्ष आईपीएल में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है।

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 से पहले कुलदीप यादव कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा थे, लेकिन उस दौरान उन्हें मौके नहीं दिए जाते थे। इस बार नीलामी के दौरान जब दिल्ली ने कुलदीप को खरीदा, उसके बाद उन्होंने अभी तक पूरा मौका दिया है। इसी वजह से कुलदीप यादव भी शानदार गेंदबाजी कर पा रहे हैं।
युजवेंद्र चहल के लिए खतरा बना कुलदीप यादव
दिल्ली कैपिटल्स के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव केकेआर के खिलाफ आईपीएल 2022 के 41वें मुकाबले अच्छी गेंदबाजी की है। उस दौरान उन्होंने 3 ओवर में 14 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट चटकाया है। इसी वजह से केकेआर की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 146 रन बना पाई, उसके जवाब मे दिल्ली की टीम ने 19 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
केकेआर के खिलाफ कुलदीप यादव ने जैसे ही 4 विकेट लिया है, उसी के साथ वो युजवेंद्र चहल के लिए खतरा बन गए हैं। क्योंकि आईपीएल के मौजूदा सीजन में फिलहाल पर्पल कैप चहल के पास है, जिन्होंने8 मैचों में सबसे अधिक 18 विकेट हासिल किया है। लेकिन अब कुलदीप यादव भी 8 मैचों में 17 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
यहां देखें पर्पल कैप सूची के टॉप-10 गेंदबाज
आईपीएल 2022 के पर्पल कैप की सूची में पहले स्थान पर 18 विकेट के साथ चहल मौजूद है। उसके बाद दूसरे नंबर कुलदीप का नाम है, जिन्होंने 17 विकेट अर्जित किया है। तीसरे नंबर पर उमरान मलिक का नाम मौजूद है, जिन्होंने 15 विकेट हासिल किया है। इस सूची में चौथे स्थान पर टी नटराजन है, क्योंकि उन्होंने भी 15 विकेट हासिल किया है।

पर्पल कैप की सूची में अब पांचवें नंबर पर उमेश यादव आ गए हैं, जिन्होंने इस साल आईपीएल में 14 विकेट लिया है। छठे स्थान पर 14 विकेट के साथ ड्वेन ब्रावो मौजूद है। वहीं सातवें नंबर 13 विकेट के साथ मोहम्मद शमी और आठवें नंबर पर वानिंदु हसरंगा भी 13 विकेट के साथ मौजूद है। उसके बाद 11 विकेट लेकर नोवें नंबर पर खलील अहमद और दसवें नंबर पर 11 विकेट के साथ आवेश खान स्थित है।