केआरके ने देखी अजय देवगन की दृश्यम 2, डायरेक्टर की खिंचाई फिल्म में कमी को लेकर की
KRK On Ajay Devgn On Drishyam 2 : बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन की मोस्ट अवेडेट ‘दृश्यम 2’ ने सिनेमाघरों में धूम मचा दी है। इस फिल्म को लेकर काफी चर्चा है कि ‘दृश्यम 2’ (दृश्यम 2) बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। इसी बीच अक्सर अपने ट्वीट्स के जरिए फिल्मी सितारों को निशाने पर लेने वाले मैजिक राशिद खान (कमल राशिद खान) ने विजुअलम 2 देखी है। इसके बाद केआरके ‘दृश्यम 2’ के डायरेक्टर अभिषेक पाठक टेंशन में हैं।

केआरके ने ‘दृश्यम 2’ के डायरेक्टर पर कसा तंज
हैरतअंगेज खान ने शुक्रवार को अपने ट्विटर हैंडल पर ‘दृश्यम 2’ को लेकर ट्वीट किया है। इस ट्वीट के जरिए केआरके ने लिखा है कि- ‘मैंने अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’ देखी है। कुमार जी ने यह फिल्म मुझे एक स्पेशल शो में दिखाई है।
ऐसे में मैं फिल्म की ज्यादा परवाह नहीं करता, लेकिन फिल्म के निर्देशक अभिषेक पाठक को बता दूं कि कम से कम वह एक सीन के लिए पूरी फिल्म का फ्रेम बदल देते हैं। वो नहीं किया, हद है यार।’ केआरके ने ‘दृश्यम 2’ की कमियों पर कुछ इस तरह अपनी राय रखी है। यह आसानी से हो सकता है कि अजय देवगन की बहुचर्चित फिल्म व्यूम 2 का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में अब आप सिनेमाघर में इस फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं।
कुमार जी ने विशेष शो दृश्यम 2 की मुख्य फिल्म दिखाई है, इसलिए मैं फिल्म के बारे में कुछ नहीं कहूंगा। लेकिन मैं निर्देशक अभिषेक के भाई से कहूंगा, कम से कम पूरी फिल्म मैं एक सीन का एक फ्रेम तो बदल कर देता हूं। ऐसा भी नहीं किया! हद है यार!
लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
फिल्म ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) पर केआरके (KRK) द्वारा दिए गए इस रिएक्शन पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी हैं. एक ट्वीटर ने राशिद खान के खिलाफ ट्वीट किया और लिखा कि ‘बहुत आसान है तुम्हारे लिए, तुम्हारे पास लिफाफे की ट्रेन भी नहीं है. बस कोई भी फेयर इज्जत दे और बाइक मिल जाती है। अपनी प्रामाणिक समीक्षा भी करें।’ एक अन्य ट्विटर ने लिखा है कि ‘आज आप समोसा क्रिटिक बन गए.’
Kumar Ji Ne special show main film #Drishyam2 Dikhai Hai, Toh film Ke Baare Main Toh Kuch Nahi Kahunga. But I will say to director Abhishek Ki Bhai, Kam Se Kam Full film main Ek Scene Ka Ek frame Toh Change Kar Dete. Woh Bhi Nahi Kiya! Hadd hai Yaar!
— KRK (@kamaalrkhan) November 17, 2022
Kumar Ji Ne special show main film #Drishyam2 Dikhai Hai, Toh film Ke Baare Main Toh Kuch Nahi Kahunga. But I will say to director Abhishek Ki Bhai, Kam Se Kam Full film main Ek Scene Ka Ek frame Toh Change Kar Dete. Woh Bhi Nahi Kiya! Hadd hai Yaar!
— KRK (@kamaalrkhan) November 17, 2022
Shehnaaz Dance : वैनिटी वैन में झिंगाट गाने पर शहनाज गिल ने किया धमाकेदार डांस, अब वायरल हुआ वीडियो