KL Rahul ने पकड़ा बेहतरीन कैच, VIDEO हुआ वायरल, देखने के बाद नहीं कर पाएंगे आंखों पर यकीन
VIDEO : मौजूदा समय में दिल्ली के अरुण जेटली मैदान में भारतीय टीम दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है, जिसमें भारतीय टीम के गेंदबाज बेहद ही शानदार और बेहतरीन प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहला जोरदार झटका दिया गया। उसके बाद स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी काफी बेहतरीन गेंदबाजी करते नजर आए, लेकिन सबसे अधिक हैरानी वाली बात तो उस समय हुई, जब रवींद्र जडेजा की गेंद पर ओपनर बल्लेबाज KL Rahul उस्मान ख्वाजा का बेहतरीन कैच पकड़ने में कामयाब रहे, जिसे देखने के बाद सब आश्चर्यचकित हो उठे। आइए जानते हैं कैसे।
केएल राहुल ने किया आश्चर्यजनक प्रदर्शन
क्रीज पर नजरें जमाए बैठे उस्मान ख्वाजा ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते नजर आ रहे थे, लेकिन 46वां ओवर फेंकने वाले रवींद्र जडेजा की आखिरी गेंद पर उस्मान ख्वाजा की एक चूक से केएल राहुल इस बेहतरीन कैच को पकड़ बैठे। दूसरी तरफ भाग कर राहुल हवा में डाइव लगाते हुए इस बेहतरीन कैच की तरफ तेजी के साथ लपके, जिसका सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वीडियो भी वायरल हो रहा है। वही उस्मान ख्वाजा 12 चौके और 1 छक्के सहित 81 रनों की बेहतरीन पारी खेलने में कामयाब रहे।
A much-needed breakthrough for #TeamIndia! @iamjadeja breaks a building partnership. Khawaja departs!💪🏽
Tune-in to the action in the Mastercard #INDvAUS Test on Star Sports & Disney+Hotstar!#BelieveInBlue #TestByFire pic.twitter.com/RfXFtd7roR
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 17, 2023
भारतीय स्पिनर्स है हावी
डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा का दिन की शुरुआत के साथ बेहतरीन प्रदर्शन रहा, लेकिन इसके बाद भारतीय स्पिनर्स ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम पर हावी हो गए। रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को बैकफुट पर धकेलते नजर आए। इसके साथ-साथ इस मैच में 3 विकेट अश्विन, 2 विकेट मोहम्मद शमी और 1 विकेट रवींद्र जडेजा लेने में कामयाब रहे। रवींद्र जडेजा ख्वाजा का विकेट लेने के साथ अपने टेस्ट करियर के 250 विकेट भी पूरे करने में कामयाब साबित हुए।
पहले भी जिता चुके मैच
नई दिल्ली की अरुण जेटली स्टेडियम की पिच हमेशा से ही स्पिनर्स की सहायता करती आ रही है। साल 2013 में भी इस पिच पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ 7 विकेट हासिल करते हुए बल्लेबाजी के दौरान 43 रन भी बनाए गए। जडेजा की गेंद पर खेलना कोई आसान काम नहीं है, क्योंकि यह ऑलराउंडर खिलाड़ी कातिलाना गेंदबाजी और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की काबिलियत रखता है। भारतीय टीम के लिए अब तक जडेजा 61 मैच खेल चुके हैं जिसमें 2593 रन और 3 शतक जड़ने में कामयाब रहे।
दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम की चयनित प्लेइंग XI
दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम की चयनित प्लेइंग इलेवन में शामिल खिलाड़ियों में रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के नाम शामिल हैं।