पाकिस्तान के खिलाफ मैच में पंत नहीं बल्कि कार्तिक को मिलना चाहिए मौका, जानें इसकी 3 बड़ी वजह

ऑस्ट्रेलिया में 16 क्रिकेट टीमें इस वक्त आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप-2022 का हिस्सा बनी हुई हैं। कई टीमें टूर्नामेंट शुरू होने से काफी पहले ही इसकी तैयारियों के लिये ऑस्ट्रेलिया पहुंच गयी थी, जिसमें टीम इंडिया भी शामिल है। टीम इंडिया गत 6 अक्टूबर को ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच गयी थी।

भारत के स्क्वाड में इस बार जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से खेल नहीं पा रहे हैं। वहीं, टीम में इस बार दो खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी हैं। ये ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक हैं, जिनके बारे में अक्सर सवाल उठते हैं कि दोनों में से किसे प्लेइंग 11 का हिस्सा होना चाहिये।

इस बीच कई लोगों ने मत दिये हैं कि दिनेश कार्तिक की बजाय ऋषभ पंत को प्लेइंग 11 में होना चाहिये। इसके तीन कारण भी हैं, तो आइये जानते हैं कि आखिर किस वजह से पंत को प्लेइंग 11 का हिस्सा होना चाहिये।

  1. पंत और ऑस्ट्रेलियाई पिच

ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर ऋषभ पंत का रिकॉर्ड दिनेश कार्तिक से काफी बेहतर है। वे यहां टेस्ट सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। इसी लिये कइयों का मानना है कि 23 अक्टूबर के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले पाकिस्तान के खिलाफ भारत के पहले मुकाबले में ऋषभ पंत को प्लेइंग 11 में चुना जाना चाहिये।

  • ऑस्ट्रेलिया में विकेटकीपिंग

बल्लेबाजी के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पंत को अच्छी विकेटकीपिंग का एक्सपीरियंस भी है। ऑस्ट्रेलियाई मैदानों में पिच उछाल वाली होती है, जिस वजह से यहां कीपिंग करना मुश्किल काम होता है। हाल के कुछ मुकाबलों पर नजर दौड़ायें, तो ऑस्ट्रेलिया में कीपिंग करते वक्त दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, जिस वजह से पंत को मौका दिया जाना चाहिये।

  • बांये हाथ के बल्लेबाज हैं पंत

हाल ही में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी इस बात का जिक्र किया है कि ऋषभ पंत बांये हाथ के बल्लेबाज हैं, जो ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के लिये एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं। टीम इंडिया के पास बांये हाथ के सिर्फ दो ही खिलाड़ी हैं। पहले पंत और दूसरे अक्षर पटेल। अक्षर पटेल आखरी के नंबरों पर बल्लेबाजी कर सकते हैं, लेकिन पंत पर कप्तान पहले भेजने का भरोसा कर पायेंगे।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *