“कमाल हो खान साहब” – राशिद खान ने ऑस्ट्रेलिया के सामने दिखाई दादागिरी तो फैंस ने बांधे तारीफों के पुल, कंगारू टीम का उड़ाया मजाक
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 38वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच खेला गया है, जिसमे कंगारू टीम की हालत खराब हो गई थी। क्योंकि उस मैच में अफगानिस्तान का भी जलवा देखने को मिला है, लेकिन अंत में सिर्फ चार रनों के मालूली अंतर से कंगारू टीम को जीत मिली है।

उस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई 20 ओवर में 168 रनों का स्कोर खड़ा किया। उस दौरान कंगारू टीम की तरफ से तूफानी ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल बेहतरीन अर्द्धशतक लगाया है, क्योंकि उन्होंने मात्र 32 गेंदों पर 54 रनों की नॉट आउट पारी खेली है।
उस मैच में अफगानिस्तान की तरफ से नवीन उल हक़ ने सबसे अधिक तीन विकेट चटकाया है। इसके अलावा फैज़लहक़ फारुखी को दो तथा राशिद खान के हाथ एक वीकेट लगी है। अफगानिस्तानी की इसी कसी हुई गेंदबाजी के सामने कंगारू टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही और अंत में उनके हाथ से मैच निकलता दिख रहा था।
169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 164 रनों तक पहुंच गई। उस दौरान अफगानिस्तान के युवा लेग स्पिनर राशिद खान ने सबका दिल जीता है, क्योंकि उन्होंने ऑस्ट्रेलियन गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है। उस दौरान राशिद मात्र 23 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके और 4 गगनचुंबी छक्के की मदद से 48 रनों की नॉट आउट पारी खेली है।
इन दिनों राशिद की उस तूफानी पारी के चर्चे खूब हो रहे हैं, क्योंकि सोशल मीडिया पर उनके समर्थक उनकी खूब तारीफ़ कर रहे हैं। यह पहला मौका है जब राशिद खान ने ऑस्ट्रेलियन गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है तो चलिए अब हम जानते हैं कि अफगानिस्तान के फैंस ने राशिद के बारे में क्या-क्या कहा है।